ग्रामीणों ने विद्यालय में कमरे निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने का लगाया आरोप

Font Size

एसडीएम कामां को भेजी शिकायत

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: क्षेत्र के गांव नौगांवा के राजकीय विद्यालय में रमसा के तहत दूसरी बिल्डिंग के 5 कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के द्वारा कामां उपखंड अधिकारी को शिकायत की गई है।

शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावां में रमसा के तहत विद्यालय की दूसरी बिल्डिंग के 5 कमरों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इससे नवनिर्मित बिल्डिंग के कई हिस्से टेढ़े- मेढ़े हो गए हैं जो भविष्य में कभी भी गिर सकते हैं।

पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की बिल्डिंग घटिया मेटेरियल से बनाए जाने के कारण भविष्य में उक्त बिल्डिंग में पढ़ने वाले बच्चों की जान को भी खतरा को सकता है।

You cannot copy content of this page