Font Size
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे । देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य सरकारों ने छूट देना शुरू कर दिया है . माना जा रहा है कि पीएम जनता से अनलॉक के दौरान भी सावधानियां बरतने की अपील कर सकते हैं। दूसरी तरफ उनका इशारा तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी हो सकता है. जाहित है उनकी ओर से जनता को खतरे के प्रति आगाह किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी लहर के दौरान इससे पूर्व 20 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की अपील की थी।
इस बीच कोरोना संक्रमण की बढती रफ़्तार के कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अव्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे.