जरूरतमंदों को बांटी 4000 स्वच्छता किट

Font Size

-किट में शामिल 8 आइटम कोरोना से बचाव में है लाभकारी

गुरुग्राम, 07 जून । कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान जिला की विभिन्न संस्थाओं ने आगे आकर प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए लोगो को जागरूक करने व उनको संक्रमण से बचाने में अपना प्रमुख योगदान दिया है। जिला की इन्ही सामाजिक संस्थाओं में से एक अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने जागरूकता अभियान के तहत जिला में 4000 हाइजीन यानी स्वच्छता किट बांटने का कार्य किया है

गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन ने अरुणोदय चैरिटबल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए स्वच्छ्ता इसका पहला नियम है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना के तहत हम स्वंय को साफ सुथरा रख कर इसके संक्रमण से बचाव कर सकते है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े, घुमंतू कारीगर व अस्थाई झुग्गीयों में रह रहे प्रवासी मजदूर, जो सैनिटाइजर,मास्क या साबुन आदि खरीदने में असमर्थ थे। ऐसे लोगो की जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न स्तर पर तो मदद की ही है लेकिन इस दौरान शहर की अन्य संस्थाओं ने आगे आकर इस नेक कार्य मे प्रमुखता से अपना सहयोग दिया है। अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट ने जो पहल की है वो प्रशंसनीय है । इससे अन्य लोगो को भी आगे आकर लोगो की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी।

अरुणोदय चैरिटेबल ट्रस्ट के निर्देशक डॉक्टर अरुण सेठी ने संस्था के किट वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगो को 4000 स्वच्छता किट उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि किट में स्वच्छता बरकरार रखने के लिए जरूरी
चीजे है जैसे संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर,नहाने व कपड़े धोने का साबुन आदि को शामिल किया गया है।जरूरतमंदों को बांटी 4000 स्वच्छता किट 2

ट्रस्ट के प्रोजेक्ट हेड जीवी राव व प्रबंधक मोनिका रेखी ने बताया लोगों को जागरूक करने के लिए किट में एक पत्रक भी दिया गया है जिसमें कोरोना वायरस से कैसे बचाव करें वह प्रशासन द्वारा बताये गए जरूरी दिशा निर्देशों का विवरण दिया गया है।

You cannot copy content of this page