पटना, 28 मई, 2021 । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि आपातकाल के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संविधान के आर्टिकल 352 के तहत 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था। उसी को ध्यान में रखते हुए, कोरोना जैसे संकट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कम से कम 6 माह के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे की ग्रामीण इलाक़े का विकास कार्य चलता रहे ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनहित में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल को कम से कम 6 माह के लिए बढ़ाने की मांग की है ताकि पंचायती व्यवस्था के अंतर्गत जन जरूरतों को पूर्ण करने में रुकावट जैसी दशा उत्पन्न ना हो ।
उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस जनोपयोगी सलाह को महसूस करेंगे और इस पर अमल करेंगें ।