ट्रेडर के ठिकानों पर ई डी का छापा, 70 करोड़ बरामद

Font Size

मुंबई: झावेरी बाजार में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बुलियन ट्रेडर के ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जाता है कि उसमें 70 करोड़ रुपये कैश मिलने का दावा किया गया है. हालांकि ये अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ये नोट नए हैं या पुराने. अभी तक इस ट्रेडर के चार दफ्तरों पर छापेमारी की गई है.

 

आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश के विभिन्‍न इलाकों में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसे लोगों की पहचान कर छापेमारी शुरू की है . अबतक इसमें  करोड़ों रुपये के नए और पुराने नोट पकड़े गए हैं. दिल्ली मुंबई, हैदराबाद व बेंगलोर  सहित कई शहरों में मारे गए छपे में कैश बरामद किये गए हैं. शुक्रवार को भी आर्थिक मामले के सचिव ने यह साफ कर दिया था कि इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. काले धन खाते में जमा करने वाले या फिर अभी तक इसका खुलासा नहीं करने वाले की पहचान की जा रही है.

You cannot copy content of this page