पटना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव,आगजनी

Font Size

नाराज लोगों ने एक कार और तीन मोटरसाइकिलें फूंक डालीं

पटना : पटना सिटी के चौकशिकारपुर इलाके से धार्मिक स्थल हटाएं जाने के दौरान शुक्रवार को लोग भड़क गए और प्रशासन पर पथराव कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बवाल के दौरान तीन घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र बना रहा
आक्रोशित लोगों ने वाहनों में आग लगा दी. उग्र लोगों ने नालापर आरओबी के नीट लगी मारूति कार और तीन बाइक को फूंक दिया.
मजिस्ट्रेस के निर्देश पर जैसी ही मजदूरों ने धार्मिक स्थल तोड़ने का काम शुरु किया. लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गये. लोग मजदूरों से काम रोकने की मांग करने लगे.
इसी बीच नोकझोक  होने लगी और बात बढ़ गई. इधर पुलिस लोगों को हटाने लगी तभी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही अन्य थानों की पुलिस, मोबाइल गश्ती, वज्रवाहन समेत एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया.

You cannot copy content of this page