पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेरोजगारी भत्ता 5 हजार रूपये देने की मांग की

Font Size

पटना, 14 मई : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 5000 बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग की है l


राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि पार्टी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के घोषणा पत्र में वादा था कि हमारी सरकार या हमारे समर्थन से जो सरकार बनेगी तो पढ़े लिखे बेरोजगार युवा- युवतियों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा ।


डॉ दानिश ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगार युवा-युवतियों को 5000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, उस वादे को दोहराते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पार्टी के घोषणापत्र का उल्लेख करते हुए अनुरोध कर कहा है कि बेरोजगार युवा-युवतियों को 5000 बेरोजगारी भक्ता सरकार की ओर से दिया जाए। हमारे घोषणा पत्र में किए गए वादे को राज्य सरकार पूरा करे ।

You cannot copy content of this page