पिछले 24 घंटे में 3.53 लाख लोग ठीक हुए , जंग की स्थिति बनी रही

Font Size

नई सिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोविड के खिलाफ विभिन्न स्तर पर जंग की स्थिति बनी रही।
👉3.53 लाख से ज़्यादा लोग कोविड से ठीक हुए
👉14 लाख से ज़्यादा सैंपल जांचे गए
👉6 लाख से ज़्यादा कोविड वैक्सीन के डोज़ दिए गए

कोरोना की चुनौतियों के बीच विभिन्न राज्यों की मांग पर #OxygenExpress तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के अपने अभियान में दिन-रात जुटी है।

@RailMinIndia ने अब तक विभिन्न राज्यों में 268 टैंकरों में 4200 मीट्रिक टन चिकित्सा उपयोग हेतु ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

भारतीय नौसेना के जहाज ऐरावत, त्रिकंद और कोलकाता तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और जरूरी मेडिकल सामग्री लेकर सिंगापुर, और कतर से भारत पहुंचे।

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और न्यू मंगलौर पोर्ट ने प्राथमिकता के आधार पर 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त कर उसका प्रबंधन किया।

OxygenExpress ने एक दिन में रिकॉर्ड 831 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की

अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को लगभग 4700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक और ऑक्सीजन सिलेंडर समेत महत्वपूर्ण मेडिकल सामग्री के साथ आईएनएस ऐरावत विशाखापट्टनम पहुंचा।

डीजीएफटी का ‘#COVID19 हेल्पडेस्क’ अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समन्वय और समाधान कर रहा है।

अपनी समस्याओं को डीजीएफटी की वेबसाइट https://t.co/dvtLYGG0WO पर दर्ज करा सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page