Font Size
जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से रिकवर करने वाले मरीजों का आंकड़ा 90 हज़ार के पार
गुरुग्राम 2 मई। जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा आज 90 हज़ार के पार हो गया। रविवार को जिला में 2905 लोगों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। आज जिला में कोरोना संक्रमण के 3609 नए मामले सामने आए जबकि 9 मरीजों की मृत्यु हो गई ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 10491 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। आज जिला में आरटी पीसीआर के 8705 तथा एंटीजन टेस्टिंग के 1706 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक 1243351 लोगों के सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं जिनमें से 1102218 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आज जिला में कोरोना संक्रमण के 3609 नए मामले सामने आए जबकि 9 दुखद मृत्यु भी हुई।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा , भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें । उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। किसी भी प्रकार का संशय होने पर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।