नई दिल्ली : IIT-Madras आई आई टी मद्रास द्वारा इनक्यूबेटड स्टार्टअप ने शहरी आवागमन के लिए एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी तैयार की है. यह टैक्सी लोगों को 10 गुणा अधिक तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचा सकती है. यह बेहद सुरक्षित, किफायती, शोर मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल है।
यह जानकारी आई आई टी मद्रास की ओर जारी की गई है. बताया गया है कि बैटरी से चलने वाली अनोखी टैक्सी में 200 किग्रा पेलोड की क्षमता वहन करने की क्षमता होगी। इसमें दो पसेंजेर के बैठने की व्यवस्था होगी. 50 किग्रा पेलोड की क्षमता वाली टैक्सी का परीक्षण जुलाई 2021 में किया जाएगा और फाइनल प्रोटोटाइप टैक्सी 2022 के आरम्भ में आने की उम्मीद है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने सन्देश में कहा है कि उन्हें फाइनल प्रोटोटाइप टैक्सी के आने का इन्तजार है.