गुरुग्राम : मोटरसाईकिल व ट्रैक्टर चोरी करने की आधा दर्जन से भी अधिक वारदातों को अन्जाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। चोरी की गई 06 मोटरसाईकिले, 01 ट्रैक्टर व 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से जिला में वाहन चोरी के 08 मामले सुलझाने का दावा किया है।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन के अनुसार 23 जनवरी 2021 को पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा, थाना सदर, गुरुग्राम में आशीष कुमार परीडा पुत्र परीश्रत परिडा AT/PO CCBI SUNA BEDA 2 KORAPUT ODISHA, हाल किराएदार राजीव कॉलोनी, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत कर बताया कि 21 जनवरी 2021 को समय करीब 7.00 नाजे शाम इसने अपनी मोटरसाईकिल अपने किराए के मकान के सामने खड़ी की थी. अगले दिन सुबह उठकर देखा तो इसकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं मिली। उसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर थाना सदर, गुरग्राम में अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उप-निरीक्षक राजकुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार 16 अप्रैल 2021 को जेल मोङ भौन्डसी, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र दयाचन्द निवासी गाँव रामबॉस झोपङी, तहसील तिजारा, जिला अलवर, राजस्थान और
सोनू उर्फ श्रवण सिंह पुत्र गुरुचरण निवासी गाँव रामबॉस झोपङी, तहसील तिजारा, जिला अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने स्वाकीर किया है. उनसे पूछताछ के दौरान 6 चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा हुआ है.
चोरी के छह मामले :
1. .FIR NO. 40 DT. 25.01.2021U/S 379 IPC PS SADAR DISTT GURUGRAM
2. .FIR NO. 202 DT. 19.03.2021 U/S 379 IPC PS SECTOR 10 GURUGRAM
3. .FIR NO. 109 DT.23.03.2021 U/S 379 IPC PS BADSHAHPUR GURUGRAM
4. .FIR NO. 137 DT. 24.03.2021 U/S 379 IPC PS PALAM VIHAR GURUGRAM
5. . FIR NO. 177 DT. 17.11.2020 U/S 379 IPC PS DLF PH 2 GURUGRAM
6. .FIR NO.104 DT. 09.03.2021 U/S 379 IPC PS SECTOR 50 GURUGRAM
उपरोक्त अभियोग में चोरी की गई कुल 06 मोटसाईकिले, 01 ट्रैक्टर व 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए हैं।
दोनों को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।