गुरुग्राम में कक्षा पहली व दूसरी के भी खुल गए हैं स्कूल

Font Size

स्कूल में पहुंचे छात्र दिखाई दिए गए काफी उत्साहित
प्रधानाचार्या का है मानना, धीरे-धीरे बढ़ जाएगी छात्रों की संख्या
गुरुग्राम, 1 मार्च : प्रदेश सरकार के शिक्षा निदेशालय के आदेश पर 11 माह बाद कक्षा पहली व दूसरी के स्कूल सोमवार से खुल गए हैं। हालांकि
पहले दिन छात्रों की संख्या इन दोनों क्लासों में कम ही रही। कोरोना महामारी के बाद अब ये दोनों कक्षाएं ही बच गई थी, उन्हें भी खोल दिया गया
है। हालांकि शिक्षा निदेशालय माध्यमिक व उच्च शिक्षा वाले स्कूल पहले ही खोल चुका है। स्कूल में पहुंचने वाले बच्चे बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए। स्कूलों के मुखियाओं ने उनके तापमान की जांच कराई और क्लासरुम में सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उनके बैठने की व्यवस्था भी कराई गई।


सैक्टर 4/7 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधनाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों को उनके अभिभावकों के सहमति पत्र प्राप्त कर स्कूल में प्रवेश कराया। उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने के पहले दिन कक्षा पहली में 66 छात्रों में से 15 छात्र व दूसरी कक्षा में 162 छात्रों में से 43 छात्र ही स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्या का कहना है
कि आज छात्रों के स्कूल आने का पहला दिन था। अधिकांश छात्रों व उनके अभिभावकों को स्कूल खुलने की जानकारी भी नहीं थी। जैसे-जैसे बच्चों व अभिभावकों को स्कूल खुलने की जानकारी मिल जाएगी, वैसे-वैसे छात्रों की संख्या में भी वृद्धि होनी शुरु हो जाएगी। उनका कहना है कि गत शनिवार को ही इन दोनों कक्षाओं के अध्ययन कक्षों को सैनिटाइज करा दिया गया था।


स्कूल पहुंचने वाले बच्चों के हाथों को जहां सैनिटाइज कराया जा रहा है, वहीं सामाजिक दूरी का भी पूरा पालन कराया जा रहा है। स्कूल पहुंचे बच्चे
काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने शिक्षिकाओं से भी आग्रह किया है कि बच्चों के अभिभावकों सभी वह संपर्क स्थापित कर लिखित अनुमति के साथ उनसे स्कूल भेजने का आग्रह करें।

You cannot copy content of this page