हरियाणा में 56 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज 56 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी किये हैं. यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है. इससे पूर्व दो दर्जन से अधिक आई ए एस अधिकारियों और आई पी एस व एचपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे.

आज जारी आदेश के अनुसार जगदीप ढांडा, विशेष सचिव, लोक निर्माण (भवन और सड़क) विभाग को अतिरिक्त उपायुक्त, अंबाला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुनीश नागपाल, अतिरिक्त उपायुक्त, नूंह और जिला नगर आयुक्त, नूंह को अतिरिक्त उपायुक्त, फतेहाबाद और जिला नगर आयुक्त, फतेहाबाद के रूप में तैनात किया गया है।

कुलदीप सिंह, जिला नगर आयुक्त, कैथल को सीईओ, जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ, डीआरडीए, रेवाड़ी के रूप में नियुक्त किया गया है।

श्रीवत्सल वशिष्ठ, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम और अतिरिक्त उपायुक्त, झज्जर के पद पर नियुक्त किया गया है।

जग निवास, अतिरिक्त उपायुक्त, झज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त, नूंह और जिला नगर आयुक्त, नूंह के पद पर नियुक्त किया गया है।

श्रीमती रंजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त, यमुनानगर और विशेष सचिव, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को विशेष सचिव, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग और अतिरिक्त उपायुक्त, यमुनानगर के रूप में तैनात किया गया है।

महेंद्र पाल, अतिरिक्त उपायुक्त, रोहतक और विशेष अधिकारी, एपीजेड, रोहतक को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा सीईओ, जिला परिषद, रोहतक और सीईओ, डीआरडीए, रोहतक में तैनात किया गया है।

अशोक कुमार बंसल, सचिव, आरटीए को अतिरिक्त उपायुक्त, सोनीपत के पद पर नियुक्त किया गया है।

सुभिता ढाका, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को जिला परिवहन अधिकारी-सह सचिव, आरटीए, झज्जर के रूप में तैनात किया गया है।

जयदीप कुमार, (पोस्टिंग के आदेश की प्रतीक्षा) को सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार के रूप में नियुक्त किया गया है।

फतेहाबाद और जिला नगर आयुक्त, फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त संवत सिंह खनगवाल को अतिरिक्त निदेशक (प्रवेश), माध्यमिक शिक्षा और अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग और जिला नगर आयुक्त, कैथल में तैनात किया गया है।

मनीषा शर्मा, उप प्रभागीय अधिकारी (नागरिक), बादशाहपुर को गुरुग्राम में एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, गुरुग्राम- ll, सचिव,  न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस.एन. झा के अधीन  तैनात किया गया है।

 प्रदीप कुमार-इल, सीईओ, जिला परिषद, भिवानी और सीईओ, डीआरडीए, भिवानी को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) गोहाना के पद पर तैनात किया गया है।

सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त, जींद को जिला परिवहन अधिकारी-सह सचिव, आरटीए, पानीपत के रूप में तैनात किया गया है।

शालिनी चेतल, सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार को जिला परिवहन अधिकारी-सह सचिव, आरटीए, फतेहाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।

सतीश यादव, सीईओ, जिला परिषद, रोहतक और CEO, DRDA, रोहतक को उप प्रभागीय अधिकारी (नागरिक), बादशाहपुर के रूप में तैनात किया गया है।

तिरलोक चंद, सीईओ, जिला परिषद, रेवाड़ी और सीईओ, डीआरडीए, रेवाड़ी को सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर के रूप में तैनात किया गया है।

विवेक कालिया, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, गुरुग्राम-एलओ और सचिव, श्री गुरु (सेवानिवृत्त) एसएन झा की अध्यक्षता में जांच आयोग को अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रवेश), माध्यमिक शिक्षा और संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है। और अतिरिक्त निदेशक (प्रवेश) तकनीकी शिक्षा और संयुक्त सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग।

श्रीमती ममता, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), अंबाला कैंट और एक्साइज एरिया में सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए एस्टेट ऑफिसर, अंबाला कैंट को एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, पंचकूला में तैनात किया गया है।

जगदीप सिंह, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, मेहम को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), हिसार के पद पर नियुक्त किया गया है।

गायत्री अहलावत, संयुक्त निदेशक, समेकन, रोहतक, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), सांपला और सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), मेहम को प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, मेहम और सब डिवीजनल ऑफिसर (सिविल), मेहम के रूप में नियुक्त किया गया है। ।

निर्मल नागर, उप प्रभागीय अधिकारी (नागरिक), कालांवाली को संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया है।

परमजीत चहल, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, फरीदाबाद को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), फरीदाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।

एचएसवीपी, हिसार के एस्टेट ऑफिसर वेद प्रकाश को कमिश्नर, हिसार डिवीजन, हिसार के कार्यालय में OSD के रूप में नियुक्त किया गया है।

सतिंदर सिवाच, संयुक्त निदेशक (प्रवेश), माध्यमिक शिक्षा और उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को उप संभागीय अधिकारी (सिविल) अंबाला कैंट और एस्टेट ऑफिस ऑफ एक्साइज एरिया, अम्बाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए नियुक्त किया गया है।

विजय सिंह, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), सोनीपत को सब डिवीजनल ऑफिसर (सिविल), कलावाली के रूप में तैनात किया गया है।

जयवीर यादव, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), सिरसा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, सिरसा में तैनात किया गया है।

सुमन भानखर, जनरल मैनेजर, हरियाणा रोडवेज, गुरुग्राम को प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, पलवल के पद पर नियुक्त किया गया है।

अनिल नागर, संयुक्त निदेशक (प्रवेश), माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा और उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग और सदस्य सचिव, हरियाणा केश कला और कौशल विकास बोर्ड को हरियाणा लोक सेवा आयोग के उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। , सचिव, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग, सदस्य सचिव, हरियाणा केश कला और कौशल विकास बोर्ड और सदस्य सचिव, विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड।

श्वेता सुहाग, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), खरखौदा को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), सांपला और ज्वाइंट डायरेक्टर, कंसॉलिडेशन ऑफ होल्डिंग्स रोहतक में तैनात किया गया है।

अनुपमा मलिक, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पानीपत को संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, पानीपत के रूप में नियुक्त किया गया है।

सुशील कुमार-बीमार, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) रादौर को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), जगाधरी के पद पर नियुक्त किया गया है।

शशि वसुंधरा, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), गुहला को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), सोनीपत के रूप में तैनात किया गया है।

आशीष कुमार, उप प्रभागीय अधिकारी (नागरिक), गोहाना को प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, गोहाना के रूप में तैनात किया गया है।

सुरेंद्र सिंह- IIl, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), रतिया को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), नरवाना में तैनात किया गया है।

सुमीत सिहाग, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) नरवाना को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), इंद्री के रूप में तैनात किया गया है।

जितेन्द्र कुमार- IV, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), फरीदाबाद को एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, फरीदाबाद के रूप में नियुक्त किया गया है।

विनेश कुमार, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), शाहबाद को सब डिवीजन ऑफिसर (सिविल), रादौर के रूप में तैनात किया गया है।

अश्ववीर सिंह, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), हिसार को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पानीपत के पद पर नियुक्त किया गया है।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनुभा मेहता को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), शाहबाद और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

मनोज कुमार- I, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), बावल को सब डिवीजनल ऑफिसर (सिविल), नारनौल के रूप में तैनात किया गया है।

वीरेंद्र सिंह ढुल, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), बिलासपुर को सब डिवीजनल ऑफिसर (सिविल), कलात के पद पर नियुक्त किया गया है।

जसपाल सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रवेश), तकनीकी शिक्षा को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बिलासपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।

नवीन कुमार, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), टोहाना को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), गुहला के पद पर नियुक्त किया गया है।

अशोक कुमार- I, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), हरियाणा को महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, कुरुक्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है।

उदय सिंह, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, गोहाना को एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, हिसार के रूप में नियुक्त किया गया है।

रणबीर सिंह, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), नारनौल को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पुन्हाना के पद पर नियुक्त किया गया है।

संदीप कुमार, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी, सिरसा को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), टोहाना के रूप में तैनात किया गया है।

अमरिंदर सिंह मानसी, सचिव, आरटीए, पानीपत को जिला परिवहन अधिकारी-सह सचिव, आरटीए, पंचकुला के रूप में नियुक्त किया गया है।

नरेश कुमार, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, पलवल को उप-मंडल अधिकारी (सिविल), तूरू के रूप में नियुक्त किया गया है।

ब्रहम प्रकाश, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), तोरु को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), लोवाडु के रूप में तैनात किया गया है।

 कुलबीर सिंह ढाका, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पुन्हाना को हरियाणा रोडवेज, गुरुग्राम में जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है।

संजय बिश्नोई, (बहाली पर) को जिला नगर आयुक्त, जींद के रूप में तैनात किया गया है।

जगदीश चंदर, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), लोहारू को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), रतिया के रूप में तैनात किया गया है।

संजीव कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रवेश) मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां को उप-मंडल अधिकारी (सिविल), बावल के रूप में तैनात किया गया है।

अनमोल, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, ओल्ड फरीदाबाद (पदनाम) को उप-मंडल अधिकारी (सिविल), खरखौदा के रूप में तैनात किया गया है।

You cannot copy content of this page