जुरहरा, ( भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज : मेलों की नगरी कस्बा जुरहरा के पुराने रामलीला मैदान में पिछले 3 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के चौथे दिन में सोमवार को नंदोत्सव मनाया गया।
इस दौरान कथा पाण्डाल में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की जयकारे लगे। कस्बे के पुराने रामलीला मैदान स्थित दीवान जी के नोहरे मैं श्रीमद् भागवत कथा के व्यास सुरेशानंद महाराज कनवाड़ा वालों के सानिध्य में नंदोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीव में परमात्मा का वास होता है यदि मन में भी परमात्मा का वास हो जाए तो सारा जीवन ही उत्सव बन जाता है। भगवान से प्रेम करना सीखेंगे तो आपका सारा जीवन आनंदमय हो जाएगा।
इससे पहलेे श्री कृष्ण जन्म की कथा के दौरान कथा स्थल पर नंदोत्सव मनाया गया साथ ही कथावाचक सुरेशानंद महाराज कनवाड़ा वालों ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रवचन दिए । इस दौरान श्री कृष्ण जन्म की कथा, बावन भगवान अवतार, भक्त प्रहलाद कथा, बाल कृष्ण जन्म, अजामिल उपाख्यान व गज कथा का वर्णन भी किया गया और भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी सजाई गई।