असम से राज्य सभा की 1 सीट पर 1 मार्च को चुनाव

Font Size

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने असम से राज्य सभा की 1 सीट पर चुनाव करने की घोषणा की है. यह सीट विश्वजीत दैमारी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है.

 रिक्त सीट का विवरण इस प्रकार है: –

राज्यसदस्य का नामकारणरिक्ति की तिथिकालावधि
असमश्री बिस्वजीत दैमारीइस्तीफा21.11.202009.04.2026

2. आयोग ने उपर्युक्त रिक्त सीट को भरने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार गुजरात से राज्य सभा सीट पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है:-

क्र.सं.कार्यक्रमदिनांक
1.अधिसू‍चना जारी करने की तारीख11 फरवरी, 2021 (बृहस्पतिवार)
2.नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि18 फरवरी, 2021 (बृहस्पतिवार)
3.नामांकन जांच की तारीख19 फरवरी, 2021 (शुक्रवार)
4.उम्मीदवार के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि22 फरवरी, 2021 (सोमवार)
5.मतदान की तारीख01 मार्च, 2021 (सोमवार)
6.मतदान के घंटेसुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
7.मतगणना का दिन01 मार्च, 2021 (सोमवार) शाम 05:00 बजे
8.तिथि जिसके पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए03 मार्च, 2021 (बुधवार)

3. सभी व्यक्तियों द्वारा संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यापक दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए:

I. प्रत्येक व्यक्ति चुनाव संबंधी हर गतिविधि के दौरान फेस मास्क पहनेगा

II. चुनाव संबंधी कार्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरे/परिसर के प्रवेश पर:

(ए) सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी:

(बी) सेनिटाइज़र सभी स्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा

III. राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड -19 दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षित दूरी बनाई रखी जाएगी।

4. असम के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन उपचुनावों के संचालन की व्यवस्था करते समय कोविड -19 रोकथाम उपायों के बारे में सुझाए गये निर्देशों का अनुपालन किया जाए।

5. इसके अलावा, आयोग ने इन उपचुनावों के लिए असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

You cannot copy content of this page