चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में मांगी रिश्वत, जुरहरा थाने का हेड कांस्टेबल 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Font Size

दौसा एसीबी टीम की जुरहरा थाने पर कार्यवाही

चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में मांगी रिश्वत, जुरहरा थाने का हेड कांस्टेबल 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 2

जुरहरा, (भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज: भरतपुर जिले के जुरहरा कस्बे में थाने पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में रिश्वत मांगना उस समय भारी पड़ गया जब गुरुवार की शाम को एसीबी की टीम के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सोहनलाल को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पथवारी निवासी कैलाश चंद यादव द्वारा जुरहरा थाने पर दुकान में चोरी करने व फायरिंग करने का मामला स्थानीय थाने पर दर्ज कराया था. इसमें जांच कर रहे थाने के हेड कांस्टेबल द्वारा पीड़ित से कार्रवाई करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई . इसका सौदा 8000 रुपये में तय हुआ। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा दौसा एसीबी टीम को की गई। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराकर गुरुवार को इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जुरहरा थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के मामले में कार्रवाई करने की एवज में मांगी रिश्वत, जुरहरा थाने का हेड कांस्टेबल 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 3
विजय सिंह , इंस्पेक्टर , एसीबी, दौसा


एसीबी इंस्पेक्टर दौसा, विजय सिंह ने बताया कि ग्राम पथवारी थाना जुरहरा निवासी कैलाशचंद यादव के द्वारा शिकायत की गई थी कि चोरी के मामले में सही से फाइल तैयार करने एवं कार्रवाई करने की एवज में जुरहरा थाने का हेड कांस्टेबल सोहनलाल रिश्वत की मांग कर रहा है. इसका सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई और गुरुवार को हेड कांस्टेबल सोहनलाल को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।

You cannot copy content of this page