सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों को चाय पिलाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व सांसद प्रवेश वर्मा

Font Size

नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और नगर निगम के पार्षदों के बीच खींचतान चरम पर है। सोमवार सुबह से ही सीएम केजरिवालनके घर के बाहर पार्षद धरने पर बैठे हैं। सभी सरकार से निगम के 13 हजार करोड़ बकाया राशि वापस करने की मांग कर रहे है जिससे सफाई कर्मियों सहित अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य निगम कर्मियों की सैलरी समय पर दी जा सके। इस बीच आज सुबह CM @ArvindKejriwal के आवास के बाहर बैठे हुए MCD नेताओं को चाय पिलाने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता पहुंचे। उन्होंने सभी पार्षदों व नेताओं से चाय पर चर्चा की।इस अवसर पर दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी मौजूद थे।

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों को चाय पिलाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व सांसद प्रवेश वर्मा 2

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे दिल्ली भाजपा के नेताओं पर गर्व है जो दिल्ली की जनता व एमसीडी MCD के खिलाफ केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध दिन-रात संघर्षरत हैं।

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों को चाय पिलाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व सांसद प्रवेश वर्मा 3

उन्होंने पार्षदों की मांग का समर्थन किया और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि दिल्ली के बदतर हालात के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। निगम को वित्तीय रूप से कमजोर कर दिल्ली की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। सीएम के घर के बाहर बैठे पार्षद जनता का हक मांग रहे हैं और केजरीवाल सरकार पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं। दिल्ली की जनता के चुने प्रतिनिधि उनके घर के बाहर बैठे हैं लेकिन उन्हें इनसे चर्चा करने की फुर्सत नही है।निगम का 13 हजार करोड़ रुपये दिल्ली सरकार पर बकाया है। पार्षद जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page