दरभंगा: अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति दरभंगा के तत्वावधान मे आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे जिला परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित सभी जिप सदस्यों तथा जन प्रतिनिधियों को पाग दोपटा माला से सम्मानित किया गया । मिथिला राज्य निर्माण के प्रस्ताव को जिला परिषद से पारित करने को लेकर समिति द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया था ।
वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा है कि पृथक मिथिला राज्य के लिए जिप की विशेष बैठक आहूत की जाएगी और प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा । संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला के सर्वांगिन विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य निर्माण ही एक विकल्प है । उन्होने सरकार से पृथक मिथिला राज्य बनाने की माँग की ।
जिप अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता मे आयोजित इस समारोह मे उपाध्यक्ष ललिता झा , पूर्व अध्यक्ष भोला सहनी ,रेणू देवी , कामेश्वर राम , अशोक साहु , परवेज आलम , कुंदन कुमार , गंगा पासवान , उगन कुमार झा , रमेश कुमार , मो सलीम , जीवकांत मिश्र , रामलखन पासवान, आलोक झा, समशाद रिजवी , रिंकी देवी , दीपक मिश्र , मनोज पासवान , राम कुमार यादव , बूढ़ा भाई ,सहित अनेक वक्ताओं ने मिथिला राज्य निर्माण के आवश्यकता पर बल दिया ।
जिप सदस्य माधव झा के संचालन मे चले इस कार्यक्रम मे दीपक कुमार झा , नीरज झा , गौरी कांत झा सहित अनेक कलाकारों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को आनंदित किया । सहौरा पंचायत के मुखिया विजय कुमार पासवान ने कहा कि जिस तरह जिप मे मिथिला राज्य के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है उसी तरह प्रखंडो मे भी पंचायत समिति की बैठकों मे भी यह प्रस्ताव पारित कराया जाएगा ।
महाराज महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित हुए इस सम्मान समारोह मे जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त कवि, कलाकार , शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।