नक्सल प्रभावित स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
सीआरपीएफ 153 बी के कंपनी कमांडेंट थे मुख्य अतिथि
नीरज कुमार
पताही (मोतिहारी ): मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला स्थित पताही के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शनिवार को सीआरपीएफ 153 बी कंपनी के कमांडेंट करमा भुटिया ने प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुकुल वाणी भारती विद्यापीठ स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग, कॉपी एवं पेंसिल का वितरण किया गया। नक्सली परिवारों के बच्चों को स्कूल शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नागरिक सहायता योजना के तहत किया गया.
पाठ्य सामग्री का वितरण वर्ग नर्सरी से 8 क्लास के छात्र छात्राओं के बीच किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यार्थी रोहित कुमार, अंकित कुमार ,पीयूष कुमार, काजल कुमारी, सामा भारती ,गुड्डी कुमारी ,नीलम कुमारी ,धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत गान से हुआ.
इस अवसर पर अपने संबोधन में कंपनी कमांडर करमा भुटिया ने कहा कि हमारे समाज से भटके हुए लोग हमारे भाई हैं. उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ना हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति व परिवार जो अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं को सरकार कई प्रकार की आवश्यक सहायता मुहैया करा रही है . उनका कहना है कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां अब कम हुई हैं पर लेवी वसूलने का गैरकानूनी काम अभी भी जारी होने के संकेत हैं.
उनका मानना है कि अगर लोगों को रोजगार मूलक शिक्षा की और प्रोतसाहित किया जाए और उनके लिए रोजगार की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तो इस सामाजिक समस्या का समाधान स्वतः होने लगेगा. उनके विचारों में आज हमारे समाज से भटके हुए लोग शिक्षा के अभाव में ही नक्सलियों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. जरूरत है उनके बच्चों को सही व माकूल शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने की. आर्थिक कमजोरी हो या सुविधाओं का अभाव ऐसे लोग अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य परमहंस द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है जिससे बेरोजगारी सहित तमाम समस्याओं का हल निकल सकता है. इसलिए क्षेत्र के इन बच्चों में शिक्षा का अलख जगाना होगा.
कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया कृष्णमोहन सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से लोगों के बीच विश्वास का वातावरण तैयार हो रहा है. उनमें एक तरफ अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आ रही है जबकि दूसरी तरफ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अपने जीवन को सुधारने की इच्छा भी जागने लगी है.
कार्यक्रम को सी आर पी एफ के डॉक्टर प्रमोद कुमार ,थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सहायक कंपनी कमांडेंट वाई के दर्पण ,इंस्पेक्टर सीबीईसी, पी एन घोष ,जयप्रकाश, रितेश कुमार, सहदेव नायक विनय कुमार पान्डेय, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सुनील शाह एवं सरपंच रामनिवास दुबे आदि लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में शिक्षक बच्चा कुमार ,अनुराग कुमार, शशि रंजन ,नंदिनी भारती, सुधा कुमारी ,विक्रम कुमार विवेक कुमार विद्यानंद मंडल रवि रंजन कुमार ,बंदना भारती ,नीतीश पांडेय ,नीतेश कुमार, रामकिशोर राम ,सहित कई लोग उपस्थित रहे. स्कूली बैग का