– स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 21 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं टेस्टिंग कैंप
– अपने नजदीकी कैम्प में जाकर करवाएं फ्री टेस्ट
गुरुग्राम, 15 जुलाई। गुरुग्राम में कोरोना पर नियंत्रण के लिए टेस्टों की संख्या बढ़ाई गई है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें 21 स्थानों पर टेस्टिंग के लिए 29 जुलाई तक विशेष कैंप लगा रही हैं, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट निशुल्क करवा सकता है। टेस्टिंग क्षमता बढ़ानें के लिए जिला गुरूग्राम को 10 हजार नई एंटीजन टेस्टिंग किट प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा, गत शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गुरूग्राम के लिए एक अन्य आरटीपीसीआर का लोकार्पण किया गया । अब जिला में आरटीपीसीआर से होने वाली टेस्टिंग की क्षमता भी 300 से बढ़कर 500 हो गई है।
उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट करवाने जरूरी हैं। जिन व्यक्तियों को जरा सा भी कोरोना का लक्षण दिखाई दे, वे अपना टेस्ट जरूर करवाएं। टेस्ट बिल्कुल फ्री किए जा रहे हैं। गुरुग्राम में कोरोना के टेस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक तिथिवार कार्यक्रम जारी किया है। उपायुक्त ने गुरुग्रामवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी क्षेत्र में आयोजित कैंप में जाकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं । उन्होंने कहा कि टेस्ट निशुल्क करवाने की व्यवस्था की गई है, इसलिए जिस व्यक्ति को बुखार, खांसी या गले में खराश इत्यादि कोई भी लक्षण हो तो टेस्ट जरूर करवा लें।
स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टों के लिए कैंप आयोजन का जो कार्यक्रम जारी किया है, उस का हवाला देते हुए उपायुक्त श्री खत्री ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मरीज रिपोर्ट हुए हैं वहां सघन टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। जारी कैंप शैड्यूल के बारें मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राजीव नगर ईस्ट में 16 जुलाई को ए वन पब्लिक स्कूल ब्लाॅक बी गली नंबर-1 शीतला काॅलोनी में कैंप लगाया जाएगा। यहीं पर 20, 24 व 28 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। कुम्हारों की चैपाल नाथूपुर केएल हाउस में 16, 21 व 26 जुलाई, अंसल के पीछे पालम विहार बी ब्लाॅक पोस्ट आॅफिस के पास 16, 21 व 26 जुलाई, यूपीएचसी लक्ष्मण विहार में 16, 20, 24 व 28 जुलाई, ज्योति पार्क कम्युनिटी सैंटर में 16 व 24 जुलाई, कम्युनिटी सैंटर सैक्टर 23 मंे 16, 20, 24 व 28 जुलाई, रामनगर की धर्मशाला में 16, 21 व 26 जुलाई, शिवाजी नगर स्थित आनंद पार्क में 16 व 23 जुलाई, प्रियंका पब्लिक स्कूल रोड़ मानेसर में 16, 20, 24 व 28 जुलाई, सोहना की नई अनाज मण्डी मंे 16 जुलाई को कंैप लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को यूपीएचसी राजीव नगर में कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद यहीं पर 21, 25 व 29 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। कुम्हारों की चैपाल नाथूपुर में 17 जुलाई को एंटीजन कैंप शुकरिया में टीम टेस्टिंग कैंप लगा रही है। यह टीम 22 व 27 जुलाई को भी यहीं कैंप लगाएगी। इसी प्रकार, 17 जुलाई को बाबा सांईकुंज पालम विहार एच ब्लाॅक में कैंप लगाया जाएगा। यहीं पर 22 व 27 जुलाई को भी कैंप लगेगा। कम्युनिटी सैंटर सैक्टर 9ए मंे 17, 21, 25 व 29 को तथा गीता भवन में 17 व 25 जुलाई को कैंप लगेगा। डुंडाहेड़ा सब सैंटर में 17, 21, 25 व 29 जुलाई को तथा धानक समाज की धर्मशाला जैकबपुरा में 17, 22 व 27 जुलाई को कैंप लगेगा। ओम नगर धर्मशाला में 17 व 24 जुलाई को, कम्युनिटी सैंटर (कमलेश की आंगनवाड़ी) नाहरपुर कासन में 17, 21, 25 व 29 जुलाई, ठाकुरवाड़ा पठानवाड़ा सोहना में 17 जुलाई को कैंप लगेगा। राजेश की आंगनवाड़ी ए ब्लाॅक शीतला काॅलोनी में 18, 22 व 26 जुलाई, कुम्हारों की चैपाल नाथुपुर स्थित अंबेडकर भवन में 18, 23 व 28 जुलाई, पालम विहार एच ब्लाॅक में शिक्षा भारती स्कूल ब्लाॅक सी में 18, 23 व 28 जुलाई, सैक्टर 4 कम्युनिटी सैंटर में 18, 22 व 26 जुलाई, मदनपुरी, बलदेव नगर स्थित माता मंदिर गली नंबर 7 में 18 व 27 जुलाई, सैक्टर 15 पार्ट 2 कम्युनिटी सैंटर में 18, 23 व 28 जुलाई, शिफा क्लिनिक गली नंबर 3 हरि नगर में 18 और 25 जुलाई, खोह गांव में रोहताश की बिल्डिंग ( गीता आंगनवाड़ी के पास में 18, 22 व 26 जुलाई तथा सोहना के गुज्जर घाटी में 18 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा।
इसी प्रकार, शिव मंदिर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास प्रेमनगर में 19, 23 व 27 जुलाई, शिवपुरी स्थित शिव मंदिर रामलीला ग्राउंड के समीप 19 जुलाई, कुम्हारों की चैपाल स्थित शिव मंदिर में 19, 24 व 29 जुलाई, चैमा गांव स्थित कम्युनिटी सैंटर मंे 19, 24 व 29 जुलाई, सैक्टर-31 कम्युनिटी सैंटर में 19, 24 व 29 जुलाई, शांति नगर स्थित सरकारी पार्क में 19 व 26 जुलाई, क्लब हाउस डीएलएफ एक्सपै्रस ग्रीन एम टू सैक्टर-1 मानेसर में 19, 23 व 27 जुलाई, कम्युनिटी सैंटर सैक्टर 5 में 19, 23 व 27 जुलाई, सैक्टर 22 बी कम्युनिटी सैंटर मंे 19, 23 व 27 जुलाई तथा सोहना स्थित मंगल काॅलोनी में 19 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। अंबेडकर भवन स्थित चंद्र व्हाईट हाउस पीजी में 20 व 25 जुलाई, पालम विहार एच ब्लाॅक स्थित गुरूद्वारा साहिब कुंज में 20 व 25 जुलाई, मनोहर नगर धर्मशाला में 20 व 28 जुलाई, ओम नगर यूपीएचसी में 20 और 27 जुलाई, अर्जुन नगर राजकीय कन्या विद्यालय में 20 व 25 जुलाई तथा सोहना की त्रिपथ काॅलोनी होलीवाड़ा में 20 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार, सैक्टर-9 कम्युनिटी सैंटर में 21 व 29 जुलाई, मंजु आंगनवाड़ी राज नगर की ओम नगर यूपीएचसी में 21 व 28 जुलाई तथा सोहना के कायस्तवाड़ा में 21 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। न्यू काॅलोनी गुरूद्वारा में 22 व 26 जुलाई, शिवाजी नगर छत्रपत्ती पार्क में 22 व 29 जुलाई तथा सोहना स्थित राम मंदिर में 22 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा। छोटी पंचायत गली नंबर-1 मदनपुरी मंे 23 जुलाई, सोहना के शिव कुण्ड में 23 जुलाई, गुज्जर घाटी में 24 जुलाई, नई अनाज मंण्डी में 25 जुलाई, बैंड काॅलोनी में 26 जुलाई, बनियावाड़ा में 27 जुलाई, मंगल काॅलोनी में 28 जुलाई तथा राम मंदिर में 29 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा।