बेंगलुरु छापे में करोड़ों के नए नोट व जेवरात मिले

Font Size

छह करोड़ कैश, 7 किलो से अधिक सोना चांदी की ईंटें

 

बेंगलुरू : नोट्बंदी के आदेश पर अमल शुरू होने के साथ ही देश अलग अलग शहरों से ब्लैक मनी पकडे जाने की ख़बरें भी आने लगी है. खबर है कि गुरुवार को दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरू में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद किए हैं.

सात किलो से ज्यादा के जेवरात

सुचना है कि इस छापेमारी में अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक छह करोड़ कैश, 7 किलो से अधिक सोना चांदी की ईंटें और सात किलो से ज्यादा के जेवरात भी बरामद किए हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि छापेमारी में प्रॉपर्टी के कागज़ात भी बरामद हुए हैं.
संकेत है कि यह छपा कर्नाटक और गोवा के आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने मारा. इस
मामले में राज्य सरकार के दो इंजीनियर और दो ठेकेदार संलिप्त बताये जाते हैं. इनके पास महंगी गाड़ियां भी हैं.

You cannot copy content of this page