गीता महोत्सव पर पालकी शोभा यात्रा की झांकियां

Font Size

गीता सार की एक छोटी किताब भी नि:शुल्क बाटेंगे 

गुरुग्राम :  गुरुग्राम में 8 से 10 दिसंबर को आयोजित की जाने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियोंं को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्यकार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ट ने की। गीता महोत्सव के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों से गीता जयंती एवं पालकी शोभा यात्रा की झांकियां भी निकाली जाएगी।
जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में गीता जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियों की बारिकी से चर्चा की गई। बैठक में इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधियों के अलावा, श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बार गीता जयंती में श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, निजी स्कूलों, कॉरपोरेट, और जीयो गीता व अन्य विभिन्न संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा।
श्री वशिष्ट ने गीता जयंती के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि गीता जयंती महोत्सव को केवल समारोह तक ही सीमित ना रहने दें बल्कि प्रदेश के घर-घर में इसका प्रचार प्रसार किया जाएं। इस दौरान शहरवासियों को गीता सार की एक छोटी किताब भी प्रशासन द्वारा नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएगी। जिसे पढक़र लोग गीता को अपने अंतर्मन में धारण करेंगे।
इस बार गीता जयंती महोत्सव में कैशलैस ट्रांजेक्शन प्रणाली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), बैंकिं ग, कला परिषद् और ट्रांसपोर्ट आदि की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को इन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के तीनों दिन विभिन्न स्कूलों में गीता थीम पर सेमिनार भी आयोजित करवाएं जाएंगे, ताकि स्कूली बच्चों का ध्यान गीता की ओर आकृषित किया जा सके।

शोभा यात्रा 10 दिसंबर को शीतला माता मंदिर से आरंभ होगी

स्कूलों में गीता थीम पर चित्रकारी करवानें के लिए सुनिश्चित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि महिला महाविद्यालय सैक्टर-14 गुरुग्राम में कल्चरल इवनिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें ड्रामा, गीता पर आधारित नाटक, स्पीच, सांग, ओपन हाऊस संवाद और कृष्ण-अर्जुन गीता सार आदि आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों खंड स्तर पर आयोजित की गई गीता जयंती समारोह प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों और अन्य स्वयं सेवकों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समारोह में गीता और योग की जुगलबंदी भी दर्शकों को मोहित करेंगी।
श्री वशिष्ट ने अधिकारियों से कहा कि वे गीता जयंती महोत्सव के लिए एक सब-कमेटी बनाए, जिससे महोत्सव की तैयारियों को गति मिलें। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के सभी पूर्व पार्षदों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए।
गीता जंयती एवं पालकी शोभा यात्रा के रूट के बारे में उन्होंने बताया कि गीता जयंती शोभा यात्रा 10 दिसंबर को प्रात: 10 बजे शीतला माता मंदिर से आरंभ होगी जोकि सीआरपीएफ कैंप- बस अड्डा- गऊशाला मैदान-अग्रसेन चौक-सदर बाजार- सोहना चौक से गुजरती हुई समारोह स्थल यानि राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद् पहुंचेगी।

You cannot copy content of this page