भागलपुर : बीमार बेटी की दवा लाने के लिए घर से निकले छोटेलाल मंडल उर्फ छोटन (35) की बदमाशों ने कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार देर शाम गांव के ही बाबूलाल यादव के खेत में उसका शव मिला। उसके चार बच्चे हैं। घटना मधुसूदनपुर थाना के बिहारीपुर गांव की है।
छोटन की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि पति बेटी की दवा लाने के लिए दिन में मोटरसाइकिल से नाथनगर बाजार के लिए निकले थे। कहा था कि किसी काम से भागलपुर भी जाएंगे। शाम में हत्या की खबर मिली। गांव के ही दो भाईयों पिंटू और सोनू मंडल कई दिनों से पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देते थे। हत्या की खबर सुनकर जब वह जा रही थी, तब भी दोनों भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। सुशीला ने पिंटू और सोनू पर ही छोटन की हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं, गांववालों ने बताया कि शव मिलने से कुछ ही देर तीन बार विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी। उधर, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष हारुन मुस्ताक ने बताया कि 23 अक्तूबर को गांव के ही भोली मंडल के घर के आगे गोली चलाने के मामले में भोली मंडल के बेटे पिंटू और सोनू ने छोटन को अभियुक्त बनाया था। छोटन पर चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं और पिंटू व सोनू भी गांव के दबंग हैं। मामले की जांच की जा रही है।
गुजरात और भागलपुर में हत्या का आरोपी था छोटन
पिछले पांच सालों के भीतर छोटन मंडल गुजरात और भागलपुर के बीच के कई चक्कर काट चुका था। छोटन के करीबीयों का कहना था कि वह पहले से बिहारीपुर में होने वाले दो हत्याओं का तो आरोपी है ही साथ में वह इससे पहले गुजरात में भी दो हत्याएं कर चुका है। गांव में बड़ी चोरियां और कई डकैती के मामले भी छोटन पर दर्ज हैं।
पुलिस ने पिंटू-सोनू के घर किया रेड, सभी फरार