बडकली ओवीसी बैक मैनेजर पर चहेतों को कैश देने का लगाया आरोप
यूनुस अलवी
मेवात : प्रधान मंत्री को नोट बंदी का मामला लोगों के लिये अभी भी मुसीबत बना हुआ है। बुधवार को मेवात जिला के गांव घासेडा और मालब में लोगों ने पैसे ने मिलने पर दिल्ली अलवर को जाम कर दिया तो वहीं पुन्हाना में कैनरा बैंक पर लोगों ने पत्थराव कर दिया जबकी नगीना के लोगों को आरोप है कि बैंक मैनेजर उनको टी दिन से टोकन देने के बावजूद भी पैसे नहीं दे रहा है। लोगो का आरोप है कि मैनेजर व्यापारी लोगों से संठगाठ किये हुऐ है। लोगों को बहुत ही कम पैसा देता है। यह भी आरोप लगाया कि हर रोज मैनेजर 2 बजे कैश देना शुरू करता है और चार बजे बंद कर देता है। लोगों का यह भी आरोप है कि मेवात क काफी लोग ओबीसी बैंक सोहना से अपने पैसे निकलवा कर ला रहे थे लेकिन नगीना स्थित ओबीसी बैंक मैनेजर ने उनको मना कर दिया है जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है। वहीं महिने की सात तारीख को मिलने वाली बुढापा पैंशन कहीं आधी अधूरी बटी तो कहीं अभी तक बंटी ही नहीं है।
टोकन देने के बावजूद भी नही दिये जा रहें है पैसे
बुधवार को मेवात जिला के कस्बा पुन्हाना की कैंनरा बैंक में कैश खत्म होने की सूचना पर लोगों ने पत्थराव की बैंक के शीशे तोड डाले वहीं गांव घासेडा और मालब में लोगों ने पैसे ने मिलने पर दिल्ली अलवर को जाम कर दिया जबकी नगीना के लोगों का आरोप है कि बैंक मैनेजर उनको तीन दिन से टोकन देने के बावजूद भी पैसे नहीं दे रहा है। वहीं गांव खेडी कला कि महिला का आरोप है कि उसकी बेटी कि 11 दिसंबर की शादी है फिर भी पैसे नहीं दिये जा रहे हैं। लोगो का आरोप है कि मैनेजर व्यापारी लोगों से संठगाठ किये हुऐ है। लोगों को बहुत ही कम पैसा देता है। यह भी आरोप लगाया कि हर रोज मैनेजर दो बजे कैश देना शुरू करता है और चार बजे बंद कर देता है। लोगों का यह भी आरोप है कि मेवात क काफी लोग ओबीसी बैंक सोहना से अपने पैसे निकलवा कर ला रहे थे लेकिन बडकली स्थित ओबीसी बैंक मैनेजर ने उनको मना कर दिया है जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है। वहीं महिने की सात तारीख को मिलने वाली बुढापा पैंशन कहीं आधी अधूरी बटी तो कहीं अभी तक बंटी ही नहीं है।
पुन्हाना कैनरा बैंक के शीशे तोडे
कैश की किल्लत से जुझ रहे लोगों का बुधवार को सब्र का बांध टूट गया। कैश खत्म होने कि सूचना मिलने पर पुन्हाना स्थित कैनरा बैंक पर कैश निकालने के लिए सुबह से लाईन में खडे लोगों ने बैंक पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं बैंक के बहार खडे सुरक्षा कर्मी के साथ भी भीड़ ने हाथापाई तक कर डाली। बैंक पर पथराव होते देख बैंक के अदंर खडे सुरक्षा कर्मी ने तुरंत बैंक का दरवाजा बंद कर दिया। लोगों का आरोप है कि बैंक कर्मचारी उनको पैसे नहीं देते हैं और आये दिन उनको बिना पैसे के भगा दिया जाता है। सुबेह से लाईन में लगे रहे के बावजूद शाम को कह दिया जाता है कि अब कैश नहीं है। लोगों का आरोप है कि कैश खत्म होने की गलत सूचना मिलने से ये सब बबाल हुआ।
टोकन देने के बाद भी नहीं मिलते पैसे
गांव नरियाला निवासी जमशेद और ऐजाज का आरोप है कि वह पिछले तीन दिन से नगीना की ओबीसी बैंक में पैसे निकलवाने के लिये आ रहे है वे सुबेह चार बजे ही लाईन में लग जाते हैं और शाम को चार बजे कहा दिया जाता है कि अब कैश खत्म हो गया। बाद में उनको टोकन देकर घर भेज देते हैं। सुबेह फिर टोकन दिया जाता उसके बावजूद भी उनको तीन चार दिन से पैसे नहीं दिये जा रहे हैं।
दो चार बजे बैंक से पैसे दिये जाते हैं
गांव इमाम नगर के शौकीन और खंाजादा बसी निवासी मशरूफ का आरोप है कि वे सुबेह चार बजे ही लाईन में लग जाते हैँ लेकिन बैंक का मैनेजर हर रोज 2 बजे से 4 बजे तक ही पैसे बांटता है। उनका आरोप है कि बाजार के कुछ व्यपारी बैंक में बिना रोके टोके आते है और कैश ले जाते है। ये सारा खेल बैकों में दलाली का काम कर रहे। उनका आरोप है कि बैंक वालों ने ब्यापारियों से सांठ-गांठ की रखी है।
शादी का कार्ड होने के बावजूद नहीं मिल रहे पैसे
गांव खेडीकला निवासी बस्करी ने बताया कि उसकी बैटी कि आगामी 11 दिसंबर को शादी है। उसने शादी के लिये 40 हजार रूपये कि भैंस बैची और 22 हजार रूपये घर रखे थे उनको ओबीसी बैंक बडकली में 15 दिन पहले जमा कर दिया था। उसने बैक के मैनेजर को उसके खाते में जमा 62 हजार रूपये एक साथ निकालने को कहा लेकिन मैनेजर ने साफ मना कर दिया। इस लिये वह हर रोज सुबेह दो बजे बैंक की लाईन में लगती है और बैंक वाले उसे केवल 4 हजार रूपये ही देते हैं। केवल एक दिन ही दस हजार रूपये निकाले हैं। अब उसके खाते में केवल 22 हजार रूपये ही बचे हैं लेकिन मैनेजर नहीं निकाल रहा है।
बुढाप पैंशन कहीं नहीं मिली तो कहीं कैश खत्म
कस्बा पिनगवां स्थित कॉपरेटिव बैंक में करीब 14 बुढापा, विधवा और विकलागों की करीब साडे उन्नीस लाख रूपये हर महिने पैंशन बांटी जाती है। बुधवार को 30 तारी तक केवल 8 लाख रूपये ही बुजुर्गों को बांटे गये हैं। मैनेजर मुबीन खान ने बताया कि उनको केवल 8 लाख ही मिल हैं बाकी जब कैश आऐगा उनको बांट दी जाऐगी।
गांव सुतानपुर नूंह निवासी बुजुर्ग भूरे खां का कहना है कि उनको खाता बडकली के ग्रामीण बैंक में है। उनकी पैंशन अभी तक नहीं आई है। नगीना खण्ड के करीब 50 गावों के लोगों को अभी तक पैंशन नहीं मिली है।
क्या कहते हैं मैनेजर
वहीं बडकली चौक स्ािित ओबीसी बैंक के मैनेजर रजनीश गुप्ता ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुऐ कहा कि जितना भी कैश आता है सभी लोगों को बांटा जाता है वहीं उनको व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि कई व्यापारी अपना रोज कैा जमा कराने के लिये आते हैं। वहीं शादी के लिये पैसे ने देने पर उन्होने कहा कि जो कंडीशन पूरी करेगा उसको पूरे पैसे दे दिये जाऐगें।