पर्यटन में निवेश आकर्षित करने की जुगत में सरकार

Font Size

निवेश शिखर सम्‍मेलन

नई दिल्‍ली : पर्यटन मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर, 2016 से 23 सितंबर, 2016 तक नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन (आईआईटीआईएस) का आयोजन किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन टूरिज्‍म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीएफसीआई) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। आईआईटीआईएस घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय निवेशकों को भारतीय राज्‍यों और निजी क्षेत्र के परियोजना मालिकों से मुलाकात का एक मंच प्रदान करेगा।

शिखर सम्‍मेलन के प्रमुख आकर्षण निवेश करने योग्‍य संपत्तियों के संबंधों में राज्‍यों की प्रस्‍तुतियां, भारत में निवेश क्‍यों करें पर सत्र, पर्यटन क्षेत्र में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम, पर्यटन के मूलभूत आधारभूत ढांचे पर परिचर्चा, स्‍टार्टअप पर सत्र, डिजिटल इंडिया, स्‍वदेश दर्शन में निवेश,समझौता पत्रों पर हस्‍ताक्षर आदि होंगे।

अतुल्‍य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्‍मेलन के प्रमुख आकर्षण :

  1. 27 से अधिक भारतीय राज्‍यों द्वारा भागीदारी।
  2. देशभर और पर्यटन के विभिन्‍न क्षेत्रों से निवेश करने योग्‍य लगभग 600 परियोजनाओं का प्रदर्शन
  3. 70 कंपनियों से 140 निवेशकों की भागीदारी।
  4. प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ दो दिन तक 21‍संगोष्ठि का आयोजन।
  5. पूर्व निर्धारित ऑनलाइन बी2बी- बी2जी बैठकों का आयोजन।
  6. अमरीका, यूएई, थाईलैंड, हॉंगकॉंग, शंघाई, सिंगापुर, गुजरात,मुंबई, भोपाल में इवेंट रोड शो का आयोजन
  7. शिखर सम्‍मेलन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए वेबसाइट

You cannot copy content of this page