Font Size
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाओस के लिए रवाना हो गए। वहां वह 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मोदी लाओस में आज हो रहे भारत-दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गुरुवार को वह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम तथा थाईलैंड के नेता भी शामिल होंगे।
दूसरी तरफ पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 10 एशियाई राष्ट्रों के नेता हिस्सा लेंगे। इनमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं।