रॉक फोर्ड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को चित्रकला में प्रथम पुरस्कार

Font Size

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद नजरें राष्ट्रीय स्तर पर

photo-2छात्र दीपांशु को प्रथम पुरस्कार

गुरुग्राम    वाटर सेव अर्थ विषय पर भारत सरकार की संस्था सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया था। हालांकि इस विषय की जानकारी बच्चों को प्रतियोगिता के वक्त ही दी गई। राज्य स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणाा के कई स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें राक फोर्ड कन्वेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गुरुग्राम के छात्र दीपांशु ने अपनी चित्रकला के निर्णायकों को चकित कर दिया और उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इसी स्कूल के विद्यार्थी आर्यन व प्राची ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सांत्वना पुस्कार प्राप्त किया।

 

photo-1
चित्रकला में रुचि रखने वाले छात्र दीपांशु द़वारा प्रथम पुरस्कार हासिल करने से स्कूल के छात्रों व शिक्षकों में हर्ष है। उनके माता पतिा ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जारिह की है। उनके शिक्षक अजय कुमार के अनुसार यह उनके व स्कूल के छात्र व प्रबंधन के लिए गर्व का विषय है। उनका कहना है कि अब राज्य स्तर पर अपना जौहर स्थापित करने के बाद दीपांशु का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल करने का है। वह बेहद लगनशील है और पूरी मेहनत करता है। स्कूल प्रबंधन को उम्मीद है उनके स्कूल के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी अव्वल रहेंगे
स्कूल के डायरेक्टर मुकेश डागर ने छात्र दीपांशुु को बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुुहैया कराई जाएगी। उनके अनुसार यह पुरस्कार दूसरे छात्र व छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का श्रोत

You cannot copy content of this page