भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मालिक ने कांग्रेस नेता सूरजेवाला पर साधा निशाना

Font Size

गुरुग्राम। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला पर निशाना साधा। सूरजेवाला ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने नए स्कूल, ना बस खरीदी, ना नए अस्पताल बनवाए और ना ही बिजली का प्लांट लगाने की बात कही। इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि सूरजेवाला को आंकड़े पता नहीं है और वे ऊल-जलूल बात कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 200 बसें चलाई हैं।

रमन मलिक ने कहा कि नए अस्पताल, नई यूनिवर्सिटी, कई जिलों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। जहां तक बात कर्ज की रही है, तो कर्ज तो कांग्रेस के समय भी खूब लिया गया। बिजली का प्लांट लगाया नहीं है, लेकिन पहली बार 24 घंटे बिजली भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना से हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन आंकड़ों के खेल में सूरजेवाला ही फंस रहे हैं।

You cannot copy content of this page