IPC की धारा 153A के तहत मामला दर्ज
पांच साल के लिए प्रतिबन्ध
मुंबई : तथा कथित व विवादित इस्लामिक स्कोलर डॉ ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ राष्ट्रिय जांच एजेंसी ने भी मामला दर्ज कर लिया है. खबर है कि जाकिर के दफ्तर की तलाशी ली जा रही है. राष्ट्रिय जांच एजेंसी (एन आई ई) ने आतंकवाद विरोधी कानून और IPC की धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया है. एन आई ई के आई जी अलोक मित्तल ने मिडिया को बताया कि मुंबई में कुल 10 जगहों पर छापामारी की गे है और तलाशी अभियान जारी है. इस संस्था पर पञ्च साल के लिए प्रतिबन्ध भी लगा दिया है.
पाबंदी का नोटिस चिपका दिया गया था
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार 17 नवम्बर की रात डोंगरी में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के दफ्तर के बाहर पाबंदी का नोटिस चिपका दिया गया था. उक्त नोटिस में ज़ाकिर नाइक और उनसे जुड़े जो भी मामले दर्ज हैं उन सभी की जानकारी दी गई थी . संस्था के बाहर लगाए गए नोटिस में साफ़ तौर पर लिखा गया था कि डॉक्टर ज़ाकिर नाइक अपने अनुयायियों को विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूह के बीच धर्म के आधार पर शत्रुता, घृणा और वैमनस्य की भावना बढ़ने और बढ़ाने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं.
ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी का समर्थन करने का आरोप
नोटिस में यह भी लिखा गया था कि ज़ाकिर नाइक, ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी का समर्थन करते हैं, साथ ही ये घोषणा भी करते हैं कि हर मुसलमान को आतंकी होना चाहिए. आतंकवादी घटना में गिरफ्तार किये गए या आई एस आई एस के साथ सहानुभूति रखने वालों के वक्तव्यों से पता चलता है कि सभी ज़ाकिर नाइक के बयानों से प्रेरित है.
नोटिस में लिखा है परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए ये मत है कि इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को तत्काल प्रभाव से एक गैर विधिपूर्ण संगठन घोषित करना जरूरी है. इसलिए अब विधिविरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 की अलग अलग धाराओं के तहत केंद्रीय सरकार, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को विधिविरुद्ध संघ घोषित करती है.
भारत लौटकर नहीं आए जाकिर
मुंबई में रहने वाले डॉ ज़ाकिर नाइक की मुसीबतें बांग्लादेश में आतंकी हमले के बाद शुरू हुई थी जब आतंकी हमले के एक आरोपी ने खुद को ज़ाकिर नाइक का समर्थक बताया था. उसके बाद से ही केंद्र और राज्य सरकार ज़ाकिर नाइक और उनकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ जांच में जुट गईं थी. जब जांच का ऐलान हुआ तब डॉ ज़ाकिर नाइक विदेश में थे और उसके बाद से वापस भारत लौटकर नहीं आए हैं.