गणतंत्र दिवस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे गुरुग्राम में ध्वजारोहण, 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन

Font Size

गुरुग्राम, 21 जनवरी। गुरुग्राम में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। गठित समिति ने आज इन कार्यक्रमों की रिहर्सल का अवलोकन किया।

गणतंत्र दिवस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे गुरुग्राम में ध्वजारोहण, 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 2


गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए आज ताउ देवीलाल स्टेडियम में स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आज गठित टीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया। समारोह में राजकीय विद्यालय सैक्टर-4/7 तथा राजकीय विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करंेगे।

इसी प्रकार, राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तेलंगाना व हरियाणा की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। गुरूनानक स्कूल, वैदिक कन्या , एसडी गल्र्स स्कूल, माडूमल स्कूल जैकमपुरा के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से भंगड़े की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में डीएवी स्कूल , सैक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा देश के संविधान पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार समारोह में सालवान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण तथा वायु प्रदूषण कम करने को लेकर एक स्किट प्रस्तुत की जाएगी। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे गुरुग्राम में ध्वजारोहण, 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 3


गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे व भव्य परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले परिवहन मंत्री द्वारा स्थानीय जोनहाल परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर आजादी आन्दोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते शहादत देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे गुरुग्राम में ध्वजारोहण, 5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 4


गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न परेड की टुकड़ियों द्वारा भाग लिया जाएगा जिनमें गुरूग्राम पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गुरूग्राम महिला पुलिस, एनसीसी विंग , स्टूडेंट पुलिस कैडेट, प्रजातंत्र के प्रहरी, इको क्लब, गल्र्स गाइड सहित कई अन्य परेड टुकड़ियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page