Font Size
सबका साथ सबका विकास नारे पर किया कटाक्ष, कहा, कथनी और करनी में अंतर
शत्रु ने कहा कि कायस्थ समाज के कार्यक्रम में आकर मिलती है आत्मीयता
कार्यक्रम में सुबोधकांत सहाय व राजीव रंजन प्रसाद भी रहे मौजूद
समारोह में 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गुरुग्राम। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार को सेक्टर 12 ए स्थित विवेकानंद आरोग्य केन्द्र ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ कश्यप की देखरेख में किया गया। अमिताभ कश्यप ने बताया कि गुरुग्राम में पहली बार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कायस्थ डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुवात की गई। इसके अलावा कायस्थ समाज के इतिहास और विश्व में कहां-कहां कायस्थ राजाओं का शासन रहा उसपर विस्तार से चर्चा की गई।
भाजपा ने निकाला नहीं बल्कि खुद पार्टी छोड़ी : शत्रुघ्न
इस अवसर पर फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके लिए सब जातियां बराबर है और वे सभी जातियों के कार्यक्रम में जाते रहते हैं परंतु कायस्थ समाज के कार्यक्रम में आकर उन्हें आत्मीयता मिलती है। सबका साथ सबका विकास नारे पर शत्रु ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कथनी और करनी में बहुत अंतर है। जो जनता से वादे किए गए उसे पूरा नहीं किया गया। भारतीय जनता पार्टी से उन्हें निकाला नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद पार्टी छोड़ दी। उन्होंने भाजपा में रहकर उसकी हर गलत नीतियों का विरोध किया।
उन्होंने कायस्थ समाज की धर्मशाला बनाने और शादी विवाह के लिए कार्यक्रम चलाने पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने एक शेर भी पढक़र सुनाया-जो पहुंच गए हैं मंजिल पे उनको तो नहीं है नाजे सफर, दो कदम अभी चले नहीं वो रफ्तार की बातें करते हैं। भाषण का अंत उन्होंने अपना फेमस डॉयलॉग-खामोस बोलकर किया जिसपर दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
12 राज्यों के प्रतिनिधियों समेत फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ कश्यप महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, पीसीएल श्रीवास्तव, डॉ अनूप श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री, कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष अंबूज कश्यप, काशी प्रांत के भाजपा अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिप्रा कुलश्रेष्ठ, हरियाणा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किरण श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, विनय वर्मा, गुडग़ांव जिला महिला अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव, अवधेश नारायण, प्रदीप माथुर, विनोद श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, अभय शंकर प्रसाद आदि ने भाग लिया।