कई नए सदस्यों को भी मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में महाकवि की जयंती पर होगा आयोजन
मिथिला की पौराणिक धार्मिक संस्कृति से परिचय करवाना उद्देश्य
मिथिला समाज को एकसूत्र में पिरोने की है कोशिश
मारुतिकुंज/गुरुग्राम। भूमिज मैथिली मंच, गुरुग्राम के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष महावीर मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को आगामी द्वितीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के आयोजन की रूपरेखा एवं समय के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में संस्था की मुख्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कुछ नए सदस्यों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारियां दी गईं। साथ ही विगत वर्ष की गतिविधियों में उनके योगदान एवं सक्रिय भूमिका अदा करने के आधार पर प्रोत्साहन स्वरूप कोर कमिटी में शामिल किया गया।
इस बैठक में पूर्व के वर्षों के अनुरूप ही इस वर्ष भी आगामी अप्रैल माह के मध्य में द्वितीय विद्यापति पर्व समारोह का भव्य आयोजन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन गुरुग्राम में रह रहे प्रवासी मैथिल समाज एव अन्य समुदाय को एकसूत्र में बांधने के लिए किया जाता है। उनके अनुसार हमारा दृष्टिकोण बेहद सकारात्मक है और हमारी संस्था मिथिला की भव्य एवं गौरवमयी धार्मिक एवं पौराणिक सभ्यता व संस्कृति से समान्य जनमानस को परिचित करवाने का प्रयास करती है। इसी उदेश्य से हर वर्ष बृहत पैमाने पर इस समारोह का आयोजन मारूतिकुंज गुरुग्राम में किया जाता है।
उनके अनुसार इस संस्था का गठन पिछ्ले वर्ष गुरुग्राम एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में मिथिला से आकर असंगठित रूप से रह रहे मैथिली भाषा भाषी परिवारों को एकत्रित करने एवं एक दूसरे से पुनः पारिवारिक रूप से जोड़ने के लिए किया गया। साथ ही मैथिली सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार को अमलीजामा पहनाना भी उद्देश्य है। इस उद्देश्य को सामने रख कर ही क्षेत्र में रह रहे गणमान्य मैथिल भाषियों ने मिथिला के गौरव कहे जाने वाले भक्ति रस एवं श्रृंगार रस के महान कवि विद्यापति के स्मरण में प्रथम विध्यापति पर्व समारोह का सफल आयोजन विगत वर्ष फरवरी माह में किया था। उस संस्कृति से जुड़े कलाकारों और अन्य विधा के लोगों को इस मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिला था।
इस बार भी ऊक्त कार्यक्रम को और भव्य स्वरूप देते हुए आयोजित करने का निर्णय समिति ने लिया। इसमें मिथिला समाज के सभी बंधुओं से बढ़चढ़ कर भाग लेने और सक्रिय भूमिका अदा करने का आह्वान किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार के यह आयोजन यादगार साबित होगा और मिथिला प्रशंसकों को रचनात्मक भूमिका के लिये और प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेख शीघ्र ही तैयार की जाएगी और इसकी जानकारी समाज के सभी सदस्यों व परिवारों को दी जाएगी।
संस्था की मुख्य कार्यकारी समिति में महावीर मिश्रा (अध्यक्ष), सुबोध झा (उपाध्यक्ष), मनोज झा (उपाध्यक्ष) मुकेश झा (महासचिव), संजीव झा(सचिव), चंदन झा (कोषाध्यक्ष), पवन ठाकुर (मीडिया प्रभारी), अमित झा (सह-सचिव), मुन्ना झा (संगठन सचिव), पंकज झा व अनिल झा (सह कोषाध्यक्ष), प्रभात सिंह (सह मीडिया प्रभारी) हैं जबकि दुर्गा नन्द मिश्रा ( सह संगठन सचिव), बिमलेनदु यादव (मुख्य चुनाव प्रभारी) एवं रंधीर ठाकुर को ( सह सांस्कृतिक सचिव ) की जिम्मेदारी दी गयी है।