बर्खास्त सिपाही के जब्त आवास में चलेगा अल्पावास गृह

Font Size

सिपाही शकुंतला पर था भ्रष्टाचार का मामला 

मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की बर्खास्त सिपाही शकुंतला के ब्रह्मपुरा स्थित जब्त आवास में अल्पावास गृह चलेगा। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। जब्त आवास पर सरकारी बोर्ड भी टांग दिया गया है। जिला पुलिस एकाउंट घोटाले की आरोपित व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दोष सिद्ध होने पर शकुंतला के घर पर इस कार्रवाई के बाद मामले के दो अन्य आरोपितों की संपत्ति पर भी कार्रवाई की गति तेज हो गई है।

 

भ्रष्ट लोक सेवकों के घर में स्कूल खोलने के सरकारी आदेश पर जिले में पहली बार अमल शुरू हो गया है। चार साल पहले यह मामला सामने आया था। महिला सिपाही शकुंतला के जब्त घर से यह कार्रवाई शुरू हुई है। उसके ब्रह्मपुरा स्थित जब्त तीनमंजिले आवास में अल्पावास गृह खोल दिया गया है। वर्तमान में साहू रोड में चल रहे अल्पावास गृह को जल्दी ही ब्रह्मपुरा स्थानांतरित कर दिया जाएगा। अल्पावास गृह के स्थानांतरण का काम तेजी से शुरू हो गया है। इसके साथ ही जिला पुलिस एकाउंट घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व लेखापाल सुशील व पूर्व सिपाही बेबी कुमारी की संपत्ति पर भी इस तरह की कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

 

30 से अधिक कमरे हैं 

उल्लेखनीय है कि सुशील पुलिस एकाउंट घोटाले का मुख्य आरोपी है। उस पर पुलिसकर्मियों के वेतन की राशि अपने, शकुंतला व बेबी कुमारी के एकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है। ब्रह्मपुरा स्थित जिस तीनमंजिला मकान में अल्पावास गृह खोला जा रहा है, उसमें कुल 30 से अधिक कमरे हैं।

You cannot copy content of this page