प्रेग्नेंट हुई तो मां बनी दुश्मन
एफआईआर दर्ज, पूरा परिवार गायब
सीवान : एक बाप ने अपनी ही बेटी के साथ अपनी हवस की प्यास बुझाई और उसके बाद बेटी प्रेग्नेंट हो गई। इतना ही नहीं बाप के बाद भाई भी वहशी निकला। वह बहन की रक्षा करने के बदले उसके साथ घिनौना काम करने की कोशिश करने लगा।
पहले बाप और फिर भाई के कुकर्म से परेशान लड़की अपनी मां के पास अपनी पीड़ा लेकर गई तो उसने फटकार लगा दी और उसे ही डांटकर भगा दिया। यह घटना है बिहार के सीवान जिले के दरौली थाना के एक गांव की है जहां एक लड़की ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि जहां वह सयानी हुई पिता ही उसपर गंदी नजर रखने लगा।
लड़की ने बताया कि एक साल पहले पिता ने उसके शरीर को गलत ठंग से छुआ। लड़की ने विरोध किया तो बाप ने कहा कि बाप ने कहा कि वह उसे दोस्त की तरह उसके शरीर के बारे में बता रहा है। आए दिन छेड़छाड़ करने के बाद बाप ने एक दिन मौका पाकर बेटी के साथ मुंह काला किया। बेटी रोती हुई मां के पास पहुंची और बाप का कुकृत्य बताया तो मां ने उसे ही डांटकर चुप करा दिया।
मां ने बेटी को धमकाते हुए कह दिया कि तुम्हारे कारण मैं अपने पति को जेल नहीं भिजवा सकती। अपना मुंह बंद रखो। लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे। हमारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। मां ने बेटी से यहां तक कह दिया कि या तो इस बारे में चुप रहो या घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं होगी। पिता के बारे में किसी को बताया तो घर से निकाल दी जाओगी।
मां से मिले ऐसे जवाब से बेटी के पास कोई चारा नहीं बचा। वहीं, कोई विरोध न होता देख बाप और अधिक जुर्म करने लगा। बाप अब आए दिन बेटी के साथ रेप करता और बेटी आंसू बहाने और सबकुछ सहने के अलावा कुछ नहीं कर पाई।
एक दिन ऐसा भी आया जब भाई भी बहन के साथ बाप जैसे पाप करने की कोशिश करने लगा। बेटी ने मां से भाई की करतूत बताई, लेकिन इस बार भी उसे फटकार ही मिली। पिता द्वारा आए दिन रेप किए जाने से बेटी प्रेग्नेंट हो गई। मां ने इसे जल्द ही भांप लिया और बात फैलने से पहले ही गर्भपात कराने का फैसला कर लिया।
मां बेटी को लेकर मैरवा के एक हॉस्पिटल में गई और पैसे देकर लेडी डॉक्टर से गर्भपात करा दिया। इतना सब सहने के बाद लड़की के सब्र ने जवाब दे दिया। उसने बुधवार को पिता योगेन्द्र राय, भाई आदित्य व मां के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया।
एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही लड़की के घर के लोग फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। युवती ने गर्भपात करने वाली मैरवा के मां लीलावती हॉस्पिटल की लेडी डॉक्टर वर्तिका केसरी को आरोपी बनाया है। महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने लेडी डॉक्टर वर्तिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसपर 7000 रुपए लेकर गर्भपात करने का आरोप है।