सुशासन दिवस पर सीएम मनोहर लाल प्रदेश को इस बार क्या देंगे ?

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 25 दिसम्बर, 2019 को राज्य सुशासन दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न ई-गवर्नेंस योजनाओं, जिनमें सरल पोर्टल पर अतिरिक्त सेवाएं, 22 जिलों की वेबसाइट का पुर्नोत्थान करना, वेबहैलरिस, लोकायुक्त पोर्टल, गुड गवर्नेंस कार्ड, करतारपुर कोरिडोर हेतु श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पेमेंट सुविधा, रोजगार पोर्टल और जिला करनाल के सिरसी गांव के लाल डोरा के अंदर का डिजिटल मैप इत्यादि की शुरूआत करेंगे।

इसके अलावा, करनाल, पलवल, फरीदाबाद, पंचकूला, यमुनानगर,  गुरुग्राम  और रेवाड़ी में सुशासन दिवस के अवसर पर आधुनिक रिकार्ड रूम का उदघाटन भी किया जाएगा।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नागरिक केन्द्रित सेवाओं की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी कर्मचारियों को सम्बोंधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन सभी जिलों के कर्मचारियों से सीधा संवाद करेंगे। इस राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का दो तरफा लाइव वेबकास्ट प्रणाली के माध्यम से सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों, उप-मण्डल, तहसील और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम जिला स्तर पर लघु सचिवालयों में भी आयोजित किया जाएगा और यह कार्यक्रम प्रात: 11.00 बजे शुरू होगा और उसके पश्चात राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ वेबकॉस्ट के माध्यम से लिंक किया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री का संदेश सभी कर्मी एक साथ देख व सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित होंगे तथा उपमण्डल, तहसील व खण्ड मुख्यालय के अधिकारी जिला स्तर के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इसी प्रकार, उपमण्डल स्तर के कार्यक्रम में सम्बंधित उपमण्डल अधिकारी की अगुवाई मे वेबकॉस्ट सुविधा के साथ सम्बंधित विभागों के उपमण्डल स्तर के अधिकारी और कर्मचारी समारोह में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने तहसील स्तर के कार्यक्रम सम्बंधित तहसीलदार की अगुवाई मे वेबकॉस्ट सुविधा के साथ सम्बंधित पुलिस थाने के एसएचओ और अन्य तहसील स्तर के विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जैसे कि पटवारी और कानूनगो इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि खण्ड स्तर के कार्यक्रम में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी की अगुवाई में वेबकॉस्ट सुविधा के साथ सम्बंधित खण्ड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी जैसे कि ग्राम सचिव, बीईओ,आईसीडीएस, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

You cannot copy content of this page