बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही परिषद : ओपी यादव

Font Size

बोले बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कर दिया आश्चर्यचकित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

गुरुग्राम : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने शिरकत की। स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने बच्चों की सराहना की। महासचिव कृष्ण ढुल ने मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश यादव का राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में राज्यमंत्री ओपी यादव ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिसका सारा श्रेय परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि बिना बाल कल्याण के समाज कल्याण और देश कल्याण सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सबके सामने आती है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को विश्वस्तरीय मंच प्रदान कर ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए पूरी बाल कल्याण परिषद बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर विश्वस्तरीय मंच का लाभ उठाये महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी यादव, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल, बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक, सरोज मलिक, पूनम सूद, कमलेश शास्त्री, विश्वास मलिक समेत अन्य जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page