श्रमिकों ने चलाई गुरुग्राम को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने की मुहिम, धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए

Font Size

बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, सड़क की किनारे खम्बों, बिना बैक लाइट के ट्रैक में लगाये रिफ्लेक्टर

संभावित एक्सीडेंट जोन चिन्हित करने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

श्रमिकों ने चलाई गुरुग्राम को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने की मुहिम, धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए 2

गुरुग्राम। श्रमिक नेता कुलदीप जांघू के नेतृत्व में श्रमिकों ने शहर में दर्जनों अलग-अलग जगह काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बैलगाड़ियों, बिना बैक लाइट के ट्रकों में तथा सड़क के नजदीक लगे खम्बों में धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे, शहर के बीचोबीच मिनी सचिवालय, शिवाजी नगर, खांडसा रोड, माता रोड आदि में आवश्यकतानुसार वाहनों पर लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जांघू ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गुरुग्राम शहर को ज़ीरो एक्सीडेंट जोन बनाना। उन्होंने कहा कि जनहित के इस अभियान में हमें जनता व प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा है।

श्रमिकों ने चलाई गुरुग्राम को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने की मुहिम, धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाए 3

कुलदीप जांघू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी आपको संभावित एक्सीडेंट की जगह नजर आए तो आप हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9999363635 पर फोन कर सूचना दें। हमारी टीम वहां पहुंच कर रिफ्लेक्टर लगाकर वो जगह सुरक्षित करने का काम करेगी। दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले डिवाइडर, सड़क में आये हुए खम्बे, पेड़ आदि चिन्हित कर हमे सूचना दें। साथ ही रेहड़ियों, ट्रॉलियों की सूचना दें ताकि ज़ीरो एक्सीडेंट ज़ोन बनाया जा सके। आज रिफ्लेक्टर लगाने में एचएमएस नेता जसपाल राणा, स्नो इंडिया से अजय, मनीष, कालबर्ग से रमेश, बी डी तिवारी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page