बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण शेड्यूल

Font Size

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019-21 सत्र के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। समिति के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019-21 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा । इसके लिए रेगुलर विद्यार्थियों को 370 रुपए तथा स्वतंत्र श्रेणी के विद्यार्थियों को  670 रुपए जमा कराना होगा .

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि 11वीं कक्षा में पढ़ रहे कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रेगुलर विद्यार्थी एवं कला तथा वाणिज्य संकाय के स्वतंत्र श्रेणी के विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थानों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन 13 से 30 नवंबर तक करा सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति के वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म 13 नवंबर से 30 नवंबर तक भरा जाएगा।

You cannot copy content of this page