झज्जर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों से 58 उम्मीदवार मैदान में

Font Size

– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी संजय जून ने दी जानकारी

– बहादुरगढ़ व बेरी विधानसभा क्षेत्र से 17-17, बादली से 15 व झज्जर (अ.जा.) से 9 उम्मीदवारों को जारी हुए चुनाव निशान

झज्जर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सोमवार को नामांकन वापसी के उपरांत उम्मीदवारों की सूचना देते हुए बताया कि झज्जर जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में अब 58 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। सभी उम्मीदवारों को संबंधित रिटॢनंग अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव निशान भी जारी कर दिए है। 64-बहादुरगढ़ के लिए 17 उम्मीदवार, 65-बादली के लिए 15, 66-झज्जर (अ.जा.) के लिए 9 तथा 67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।
बहादुरगढ़ में चार उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापस
64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटॢनंग अधिकारी तरूण पावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए और 17 राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, पंजीकृत दल व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव निशान जारी कर दिए गए। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से आशीष, इंडियन नेशनल लोकदल से नफे सिंह राठी, भारतीय जनता पार्टी से नरेश कौशिक, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेंद्र सिंह जून, आम आदमी पार्टी से अनिता, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से किशन लाल पांचाल, शिवसेना से नवल नवीन, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया से भारत, राष्ट्रीय एकता मंच पार्टी से रामू प्रजापति, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से वेदप्रकाश, जननायक जनता पार्टी से संजय दलाल, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जगदीश, देवदत्त, प्रवीण कुमार, मनदीप, वीरेंद्र व सुनील कुमार अब चुनाव मैदान में है।
बादली विधानसभा से पांच उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापस
65-बादली विधानसभा क्षेत्र के रिटॢनंग अधिकारी एवं एसडीएम विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के उपरांत 15 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। जिनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के चार, पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अतिरिक्त) के पांच व निर्दलीय छ: उम्मीदवार है। बादली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से औमप्रकाश धनखड़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कुलदीप वत्स, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप रईया, इंडियन नेशनल लोकदल से महाबीर गुलिया, राष्ट्रीय जनता पार्टी से नरेश पाल, जय महाभारत पार्टी से मंजीत खुड्डन, जननायक जनता पार्टी से संजय कबलाना, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से सुखबीर प्रजापति, आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र नागल, निर्दलीय धर्मपाल, रमेश आचार्य, विनोद कुमार, वीरेंद्र सप्लायर, सतेंद्र, संदीप गुलिया उम्मीदवार मैदान में है।
झज्जर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 9 उम्मीदवार
66-झज्जर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र की रिटॢनंग अधिकारी एवं एसडीएम शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चार उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के उपरांत 9 उम्मीदवार मैदान में बचे है जिनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के चार प्रत्याशी जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गीता भुक्कल, इंडियन नेशनल लोकदल से जोगेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से राकेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से रामधन, पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के अतिरिक्त) लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से अजय तंवर व जननायक जनता पार्टी से नसीब, निर्दलीय उम्मीदवार मनफूल सिंह, संदीप व सुनील कुमार है।
बेरी विधानसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवार मैदान में
67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के रिटॢनंग अधिकारी एवं एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लेने के उपरांत 17 उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए। बेरी विधानसभा से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अजय अहलावत एडवोकेट, इंडियन नेशनल लोकदल के ओम पहलवान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डा. रघुबीर सिंह कादियान, बहुजन समाज पार्टी के रमेश दलाल, भारतीय जनता पार्टी के विक्रम कादियान, जय महाभारत पार्टी के अनिल, आम आदमी पार्टी के अश्वनी दुल्हेड़ा, जननायक जनता पार्टी के उपेंद्र कादियान, निर्दलीय देवेंद्र धरतीपुत्र, एसपी से नर सिंह कुकु, भासपा (ए) से पवन भारतीय, एसयूसीआई से रवि अहलावत एडवोकेट, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राहुल, निर्दलीय विजय, शिव कुमार रंगीला, शीला व सुनील दलाल उम्मीदवार है।

You cannot copy content of this page