नोट बंद नहीं, पाक को सबक सिखाएं पीएम: कैप्टन अजय 

Font Size

एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

गुडग़ांव:  रेजांगला दिवस की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय कमान सराय स्थित कैप्टन अजय सिंह यादव पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी। मीटिंग के बाद पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आगामी 18 नवम्बर को रेजांगला दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।

 रेजांगला दिवस पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि अब तक की जितनी लड़ाई हुई हैं, उन लड़ाईयों में महेंद्रगढ, रेवाड़ी, गुडग़ांव व मेवात चारों जिलों में से जो शहीद हुए हैं। उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं उनकी विरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। रैली के माध्यम से हम अपने फौजी भाईयों की वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को उठाएगें। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ही यह घोषणा की थी वे पूर्व सैनिकों की वन रेंक वन पेंशन की मांग को पूरी तरह से लागू कर उन्हें न्याय देंगे ।

मोदी सरकार की आलोचना 

मगर बातों में भरोसा करने वाली मोदी सरकार की अकर्मण्यता और उदासीनता का ही प्रतिफल है कि देशभर के लाखों पूर्व सैनिकों को अभी तक भी वन रेंक वन पेंशन का लाभ नहीं पहुंचा है। इसके अलावा 18 नवम्बर 1962 की रेजांगला की लड़ाई को पाठयक्रम की पुस्तकों में ड़ालने की भी मांग रखेगें। उन्होंने बताया कि रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बिहार लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, सीएलपी लीडर किरण चौधरी, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा, दुड़ा राम भी आएगें।

पूरे देश की जनता में रोष

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता में रोष है कि पाकिस्तान एक के बाद एक आतंकी हमले करता जा रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान को सबक नही सिखाया जा रहा है। अब प्रधानमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह निर्णय लेना चाहिए और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। जिस प्रकार इंदिरा गांधी जी ने बांगलादेश को आजाद कराया था, उसी प्रकार अब प्रधानमंत्री को बलूचिस्तान, गिलकित व सिंध को आजाद कराना चाहिए।

हरियाणा को हक देकर ऐतिहासिक कार्य

एसवाईएल पर मान्नीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जो फैसला मान्नीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है उसका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल नहर का निर्माण करवाकर हरियाणा को पानी देने के फैसले को पूरे प्रदेश की जीत बताया है। कानून ने हरियाणा को हक देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। अब केंद्र व हरियाणा सरकार को जल्द ही नहर का निर्माण करवाकर हरियाणा के लोगों को पानी देने का काम करना चाहिए। इससे पूरे हरियाणा का लाभ पंहूचेगा।

पंजाब की बयान बाजी बेकार

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि पंजाब की ब्यान बाजी बेकार है। यदि पंजाब पानी को रोकेगा तो पंजाब पर कोर्ट की अवहेलना करने का केस लगेगा। जिस तरह कर्नाटक ने तमिलनाडू का पानी रोकने की कौशिस की थी। तो उस समय कर्नाटक पर भी कोर्ट की अवहेलना करने का मामला चला था। सन 1950 मेंं भारत ने पाकिस्तान को 40 करोड रूपये दिए थे वो दक्षिणी हरियाणा के लिए दिए थे। इसलिए पानी का हमारा हक है न कि हम इसे खरात में ले रहे हैं।
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ कैप्टन अजय यादव ने कहा कि मोदी जी ने 86 प्रतिशत करंसी को काला धन घोषित किया। परिणामस्वरूप देश के एक बड़े सफेद धन को काला धन बनाकर राख में बदल दिया। लोगों ने मोदी जी को प्रधानमंत्री तो इसलिए बनाया था कि सबके खातों मे 15 लाख रू आयेगें परंतु हुआ उलट क्योंकि उनका घर मे पड़ा सफेद धन भी काला हो गया। देश की अर्थव्यवस्था में करंसी के चलन में 86 प्रतिशत धन 500 और 1000 रू के नोटों के रूप में है जिनको कागज के टुकड़ों मे रातों रात बदल दिया गया। जिससे देश में हाहाकार मचा हुआ है।

You cannot copy content of this page