अतिरिक्त निगमायुक्त वाईएस गुप्ता ने की समीक्षा
गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम विकेंद्रित कंपोस्टिंग प्लांट को लेकर सख्त हो गया है। निगम ने एंपैनल एजेंसियों को जल्द से जल्द कंपोस्टिंग प्लांट बनाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को एंपैनल एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय सिंह ने 18 जून को अधिकारियों की बैठक की। जिसमें विकेंद्रित कंपोस्टिंग प्लांट जल्द से जल्द तैयार कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त निगमायुक्त वाईएस गुप्ता ने शुक्रवार को जोन तीन और चार की एंपैनल एजेंसियों के साथ बैठक की। जिसमें कंपोस्टिंग प्लांट को लेकर चल रही प्रक्रिया के बारे में पूछा। विकेंद्रित कंपोस्टिंग प्लांट निर्माण प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों-सुझावों को सुना।
इसके अलावा अतिरिक्त निगमायुक्त ने कंपोस्टिंग प्लांट के लिए चयनित स्थानों की समीक्षा की। निगम के अधिकारियों से कंपोस्टिंग प्लांट के लिए चिन्हित स्थानों का सर्वे 26 जून तक पूरा करने का कहा है। जिसके बाद सर्वे की समीक्षा कर निगमायुक्त के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि कंपोस्टिंग प्लांट को लेकर बल्क वेस्ट जेनरेटरों को नोटिस पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद कंपोस्टिंग प्लांट बनाने में जो दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। उनके ऊपर कार्रवाई शुरू की जाए। बल्क वेस्ट जेनरेटरों के 25 हजार या इससे अधिक रुपये के चालान काटे जायें। किसी सूरत में नियमों का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कंपोस्टिंग प्लांट को लेकर मिलने वाली रिपोर्ट की समीक्षा कर निगमायुक्त के सामने रखा जाएगा। जिसके बाद मिलने वाले निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस दौरान संयुक्त आयुक्त इंद्रजीत, हरिओम अत्री, एसडीओ कुलदीप, प्रदीप, वरिष्ठ सफाई निरीक्षण बिजेंद्र सहित एंपैनल एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।