गाँव सरहौल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली

Font Size

बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा दहिया ने की अध्यक्षता 

गुरुग्राम :  महिला एवं बाल विकास विभाग के गुरुग्राम शहरी प्रथम ब्लॉक द्वारा आज गांव सरहौल में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत एक रैली निकाली गई. इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी  नेहा दहिया द्वारा की गई।  इस रैली के माध्यम से गांव में रहने वाले लोगों को बेटियों को पढाने तथा कन्या भू्रण हत्या नहीं करवाने का संदेश दिया गया।

 

रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं व छात्रों ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी  सुनीता शर्मा द्वारा शुरू की गई यह रैली गांव सरहौल के बंजारा बस्ती, रंगा मौहल्ला, जिंदवाड़ा आदि स्थानों से होती हुई स्कूल में सम्पन्न हुई जहां पर विद्यार्थियों को जलपान भी करवाया गया। इस रैली में गुरुग्राम शहरी प्रथम ब्लॉक में कार्यरत सभी सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा हैल्परों ने भाग लिया।

You cannot copy content of this page