एयर इंडिया की फ्लाइट के गेट में मिली बड़ी दरार

Font Size

नई दिल्ली। एयर इंडिया बोईंग 777 के एंट्री गेट में दरार आ जाने से विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि यह सैन फ्रांसिस्को में सुरक्षापूर्वक लैंड कर गया जिसके बाद वहां मरम्मत का काम शुरू करवाया गया। फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। फ्लाइट एयर इंडिया 183 ने सुरक्षापूर्वक सैन फ्रांसिस्को में लैंड किया। एयरलाइन कंपनी अब डैमेज हुए गेट की जांच पड़ताल कर रही है।

एयर इंडिया प्रवक्ता धनंजय कुमार ने एएनआई को बताया कि बोईंग बी777 एयरक्राफ्ट, वीटी-एएलएच सैन फ्रांसिस्को पहुंचा। रनवे पर चेकिंग के दौरान विमान के एंट्री दरवाजे के बायीं तरफ के दाहिने कोने में नीचे की तरफ बड़ा सा कट का निशान देखा गया। प्रवक्ता धनंजय कुमार के अनुसार एयर इंडिया लोकल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस रिपेयर एजेंसी से इसके मरम्मत के लिए मदद का आग्रह किया है।

दूरी के हिसाब से ये दुनिया की सबसे लंबी उड़ान भरने वाली फ्लाइट है। कुछ सूत्रों का कहना है कि टूटे दरवाजे से हवा के कारण अजीब सी आवाजें आ रही थी। एक सीनियर इंजीनियर ने बताया कि जो भी चीजें अभी निकल कर सामने आई है वह प्राथमिक जांच में पता चली बातें हैं।

You cannot copy content of this page