नाव से भारत में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, सेना ने दो को पकड़ा

Font Size

सर क्रीक।बार-बार मुंहतोड़ जवाब पाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतें सुधारने के लिए तैयार नहीं है। दो पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा गिरफ्तार किया गया और उनकी नाव गुजरात के कोक जिले के सर क्रीक क्षेत्र से जब्त की गई है। दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आसपास के क्षेत्र में एक जांच शुरू हो गई है।

वहीं पड़ोसी देश के मछुआरों का एक समूह सर क्रीक क्षेत्र में बीएसएफ कर्मियों द्वारा सामना किए जाने पर भागने में कामयाब हो गया। हालांकि उनकी नाव उस समय सीमा की सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर ली गई थी। सर क्रीक एक ज्वारीय मुहाना है जो गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।

एक तरफ जहां सेना दो घुसपैठियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है वहीं दूसरी ओर 11 अन्य पाकिस्तानी लोगों के भाग जाने पर मौन धारण कर चुकी है। गुजरात फ्रंटियर के अध्यक्ष, आईजी जी.एस. मलिक ने कहा कि सेना अपनी ताकत से बाकी के लोगों का पता लगा रही है और जल्द ही वो उनके गिरफ्त में होंगे।

You cannot copy content of this page