Font Size
गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित करारी हार से बौखलाकर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार कप्तान अजय यादव अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा उम्मीदवार पर अपनी खिसियाहट निकालने के बजाय चुनाव में अपनी दिखाई दे रही हार के लिए अपनी पार्टी के कमजोर नेतृत्व को जिम्मेदार स्वीकार कर लेना चाहिए।
कांग्रेस उम्मीदवार के बयान पर प्रतिक्रिया में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जो ऐतिहासिक विकास और जनहित कार्य कराये उनकी बदौलत देश के लोगों ने भाजपा को व्यापक समर्थन दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लागू की गई आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसानों को सालाना छह हजार रुपये राहत योजना, पूरे देश के प्रत्येक गांव में बिजली आपूर्ति, आयकर सीमा बढाकर पांच लाख रुपये करना, व प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी ढेरों योजनाओं से देश का आम आदमी लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को जो सम्मान श्री मोदी के नेतृत्व में मिला उतना पहले कभी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने तो अपनी चुनाव प्रचार सामग्री पोस्टर-बैनर आदि में अपने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो तक नहीं छपवाया। उन्हें डर था कि उनका फोटो छापने से उनका मत प्रतिशत और गिर जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पास ऐसी कोई उपलब्धि ही नहीं थी जिसे वे चुनाव के दौरान जनता के सामने रख पाते।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष हुए चुनावों को पक्षपातपूर्ण बताने से ही कप्तान अजय यादव की निराशा स्पष्ट हो जाती है। वे इस हताशा में कभी कहते हैं कि उनकी बिरादरी के लोगों ने उनका साथ नहीं दिया तो कभी इस बात पर ही हास्यास्पद एतराज करते हैं कि भाजपा उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट क्यों मांगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कप्तान अजय यादव को सलाह दी कि वे गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के जनादेश का सम्मान करते हुए उनके फैसले को स्वीकार करें।
विधायक उमेश अग्रवाल ने दावा कि कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह की जीत तो ऐतिहासिक होगी ही उनकी पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा की सभी दस सीटों पर सम्मानजनक ढंग से विजयी होंगे और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन होगा।