हरियाणा में तीर्थ यात्रियों के लिए बस सेवा : विपुल गोयल

Font Size

एक परिवार से तीन लोग तीर्थ यात्रा कर सकेंगे 

फरीदाबाद : फरीदाबाद (89) विधानसभा के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए तीर्थ यात्रा की शुरुआत की है। फरीदाबाद विधानसभा से हर हफ्ते तीर्थ यात्रियों से भरी बसों को रवाना किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पावन कार्तिक मास को देखते हुए हरिद्वार से इसकी शुरुआत की जा रही है। कार्तिक मास में श्रद्धालु गंगा स्नान करके पुण्य कमाना चाहते हैं, इसीलिए शुरुआत हरिद्वार से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तीर्थ यात्राएं आगे भी जारी रहेंगी।

उनके अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से हर हफ्ते बसें रवाना की जाएंगी। हरिद्वार के अलावा, मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, अयोध्या, कुरुक्षेत्र और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बसें फरीदाबाद से रवाना की जाएंगी।

विपुल गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद भारद्वाज पांच नवंबर (शनिवार) को रात 9.30 बजे तीर्थ यात्रा पर जाने वाली तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया . इन बसों में 45-45 यात्री सवार हैं । एक बस संतनगर से, दूसरी ओल्ड फरीदाबाद से और तीसरी बस सेक्टर 16 ए के साईं मंदिर से रवाना की गयी है. 
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर जाने वालों की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं का प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का बीमा भी कराया गया है। हर हफ्ते रवाना होने वाली तीर्थ यात्रा में 11 साल से 75 साल तक के स्वस्थ श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। एक परिवार से तीन लोग तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे।

You cannot copy content of this page