Font Size
सुभाष चौधरी
गुरुग्राम। भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को रोड शो के जरिए विरोधियों को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया। रोड शो के माध्यम से राव ने यह जताने की कोशिश की गुरुग्राम में अब भी उनकी पैठ मजबूत है। उनकी रोड शो में शामिल लोगों के हुजूम से विरोधी यह सोचने पर मजबूर अवश्य होंगे कि शहरी क्षेत्र में मोदी का जलवा अब भी बरकरार है क्योंकि अधिकतर स्थानों पर स्वागत में खड़े व्यापारी व आम लोग मोदी के समर्थन में ही नारे लगाते दिखे। रोड शो के समापन पर मीडिया से बातचीत में भी भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने स्पष्ट रूप से यह स्वीकार किया कि मैं मोदी के काम और नाम पर वोट मांग रहा हूँ। उनके इस बयान से जाहिर है कि उन्हें इस बात का एहसास है कि गुरुग्राम शहरी क्षेत्र की जनता का झुकाव आज भी मोदी की ओर है और इस फार्मूले पर चल कर ही उनकी चुनावी नैया पार लगेगी। उनके आज के संक्षिप्त भाषण से यह भी संकेत गया कि उन्हें इस बात की भी इल्म है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में कहीं मतदाता उनका साथ छिड़ नहीं दें इसलिए ही उन्होंने कहा कि आज जो उत्साह देखने को मिला इसका पारा अब ऊपर ही चढ़ना चाहिए ,नीचे नहीं उतारने पाए।
निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू रोड शो ने शाम करीब सवा पांच बजे अपने परवान पर चढ़ा क्योंकि लोगों को राव इंद्रजीत के आने का इंतजार था। उनके आने में देरी के कारण उनके समर्थकों को ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर के नजदीक भाजपा कार्यालय पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।ओल्ड दिल्ली रोड स्थित प्रेम मंदिर के बने भाजपा के चुनावी कार्यालय से शुरू इस रोड शो को सघन भीड़ वाले इलाके सदर बाजार होते हुए प्रसिद्ध अग्रसेन चौक तक पहुंचने में करीब ढाई किलोमीटर की यात्रा कवर करने में साढ़े तीन घंटे से अधिक का समय लगा।हालांकि उनके समर्थक इस बात पर बल देते हैं कि रोड शो की दूरी और समय यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा प्रत्याशी के प्रति जनमानस में कितना उत्साह था। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग रोड शो में शामिल होने के लिए तीन बजे से ही भाजपा कार्यालय में जुटने आरंभ हो गए थे। शाम साढ़े पांच बजे जब रोड शो आरंभ हुआ तो भाजपा कार्यालय से लेकर प्रेम मंदिर से आगे कबीर भवन चौक तक भाजपा समर्थकों की कतार ही नजर आ रही थी। इस बीच आम लोगों को यातायात बाधित होने के कारण भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। क्योंकि राव इंद्रजीत के लंबे काफिले के कारण सड़क के दोनों ओर यातायात अवरुद्ध हो गया था।सदर बाजार में प्रवेश करने में लगभग एक घंटा लग गया । इस बीच बाजार के बड़े व्यावसायियों को अपनी दुकानों के सामने फूल माला व मिठाईयां लेकर स्वागत में खड़े देखा गया। कार्यकर्ताओं के लिये पार्टी की ओर से तो नही बाजार के दुकानदारों की ओर से पानी पिलाने व मिठाईयां खिलाने की व्यवस्था थी। संभवतः रोड शो के आयोजक स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल और मेयर मधु आजाद को इस बात खयाल रत्ती भर नहीं था कि इसमें सभी उम्र के लोग उनके साथ चल रहे हैं और भीषण गर्मी भी है। इस लिहाज से कम से कम पानी की बोतल तो अपने समर्थकों के लिए उपलब्ध करवाते। अधिकतर महिलाओं , बच्चों व बूढों को किसी न किसी दुकानदार से पानी मांगते देखा गया क्योंकि गर्मी में चलते चलते उनकी हालत उत्साह के बावजूद खराब हो रही थी। दुकानदारों ने भी पानी की बोतलें वितरित करने की सीमित व्यवस्था की थी ऐसे में कई महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करते देखा गया। रोड शो की धीमी गति ने व्यावसायियों के उत्साह में ठंडा कर दिया क्योंकि रॉव इंद्रजीत के आने से पूर्व ही प्यास से तड़प रही भीड़ ने स्वगतकर्ताओं के स्टॉक को खाली कर दिया।बहरहाल लोकतंत्र के पर्व में अपनी आहुति देने को आतुर सदर बाजार के व्यापारी फूल माला लेकर डटे रहे और भाजपा प्रत्याशी की प्रतीक्षा में उनके समर्थकों पर भी कोई मशीन से तो कोई हाथ से ही फूल बरसते रहे। भाजपा प्रत्याशी के प्रति दुकानदारों का यह प्यार 12 मई को वोट में कितना तब्दील होगा यह तो 23 मई को पता चलेगा लेकिन आज का नजारा तो राव इंद्रजीत को अभिभूत करने वाला था जबकि विपक्ष के लिए चिंता पैदा करने वाला। आज कोई बुके देकर उन्हें शुभकामना दे रहा था तो कोई चांदी का मुकुट और हार पहना कर अपना समर्थन देने का वायदा कर रहा था। अमूमन इस प्रकार के हालात विजयी हुए उम्मीदवार के लिए देखे जाते हैं लेकिन चुनाव प्रचार में मोदी के नाम का नशा इस कदर चढ़ गया है कि जीएसटी के नाम पर अक्सर विरोधी स्वर अलापने वाले व्यापारी आज अपने पिछले दुख को दफन करते दिखे।
भाजपा कार्यालय से रोड शो आरंभ हुआ तो सबसे आगे सैंकड़ों बाइकों पर युवा आगे -आगे चल रहे थे। युवाओं की बाइक रैली आज कल चुनाव प्रचार में शक्ति प्रदर्शन का फैशन बन गया है और इस परंपरा का निर्वहन भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में भी बखूबी देखने को मिला। वैसे पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपने भाषण में यह उल्लेख करते है कि आज का युवा देश को मजबूत नेतृत्व देकर नई दिशा और ताकत प्रदान करने को ललायित है। ऐसा लगता है कि राव इंद्रजीत की टीम ने भी इसी दृष्टिकोण से युवा ब्रिगेड को सबसे आगे कर दिया था।
पंजाबी सहित कई वर्गों ने दिया राव को समर्थन :
राव का काफिला रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहा था कि कबीर भवन चौक पर पहले से भारी संख्या में मौजूद लोगों ने राव पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया। यहां पंजाबी समाज ने विशेष रूप से राव का स्वागत कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। धानक और दूसरे समाज के लोगों ने भी राव का स्वागत किया। राव का काफिला जब नई बस्ती के सामने से गुजरा तो बाल्मीकी समाज के लोगों ने भी राव का जोरदार स्वागत किया।
व्यापारियों का स्वागत देख अभिभूत हुए राव :
सदर-बाजार-सोहना-मस्जिद चौक पर शहर के व्यापारियों, मुस्लिम समाज और दूसरे वर्गों के लोगों ने स्वागत कर राव साथ देने का आश्वासन दिया। जैसे ही राव के रोड शो के कफिले ने सदर बाजार में प्रवेश किया, चारों ओर से फूलों की बरसात हुई। लोगों में राव को फूलों का गुलदस्ता देने की होड़ मची रही।राव ने बाजार में उपस्थित व्यापारी, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को आश्वस्त किया कि मतदाओं की दी हुई ताकत से ही वो इतने मजबूत हुए हैं कि क्षेत्र के हक की हर लड़ाई लडऩे को वह तत्पर रहते हैं। सदर बाजार से राव का काफिला करीब दो घंटे में निकला। यहां से डाकखाना चौक होते हुए सीधा महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचा। यहां राव ने महाराज अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और लोगों को संबोधित किया।अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने उत्साह की धार को 12 मई तक बनाये रखने का आह्वान किया। जाहिर है उन्हें आशंका है कि उन्हें टक्कर देने वाला इस बार उनकी बराबर का प्रत्याशी सामने है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नही थी कि रोड शो में इतना जनसमर्थन मिलेगा लेकिन यह रैली में तब्दील हो गया। अपने भाषण में वे अक्सर नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील करते है और मज़बूत सरकार बनाने की बात कर लोगों में भावनात्मक कार्ड खेलते हैं। यहां भी उन्होंने ऐसा ही किया और मोदी फैक्टर को ही सबसे आगे रखा। अपनी उपलब्द्धियाँ का जिक्र कम जबकि नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज व उनकी कार्यशैली पर अधिक फोकस किया। रोड शो में उमड़े जनसैलाब का आभार जताया और फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
भाजपा उम्मीदवार के रोड शो की खास बात रही इसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों का हिस्सा लेना। मदीना मस्जिद कमेटी के सदर हाजी अलीन के नेतृत्व में इबले हसन, मोहम्मद शमसाद, बिलाल इद्रीशी, मोहम्मद साजू, मोहम्मद फरजान, मकसूद, शेर मोहम्मद, शब्बीर, उमर, समशाद खान, इफ्तखार, कमरे आलम, महमूद अंसारी व राजूद्दीन सहित मुस्लिम समुदाय के सभी उम्र के एक दर्जन से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। बताया जाता है कि इनमें से डॉ शरीक हुसैन ,मालब, नूह से थे जो पुन्हाना मेवात के विधायक के करीबी संबंधी हैं। इनके अलावा रानीका के सरपंच चौधरी फजल खान और देहाणा के सरपंच चौधरी मजीद खान भी शामिल थे।
राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो को कामयाब बनाने में पूर्व सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, विधायक उमेश अग्रवाल , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैहान, मेयर मधु आजाद, , प्रदेश सचिव मनीष मित्तल ,लोकसभा संयोजक लक्ष्मण यादव, लोकसभा विस्तारक दिनेश, जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, हरविंद कोहली, सुधीर सिंगला, भाजपा प्रवक्ता अनुराग बक्शी व रमन मलिक, जिला महासचिव मनोज शर्मा एवं अनिल गंडास, चेयरमैन अभय सिंह यादव, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुन्दरी खत्री, रश्मी भूषण, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण महेश्वरी, अनुराधा शर्मा, तिलकराज मल्होत्रा, निगम पार्षद अनूप सिंह, अश्वनी शर्मा, रविन्द्र यादव, अनिल यादव, निगम पार्षद संजय प्रधान, दिनेश सैनी, राजेश यादव, विरेंद्र यादव, सुनील कुमार, उदयबीर खांडसा, योगेन्द्र सारवान, शकुन्तला यादव, नरेश बरवाल, सुभाष सिंगला, मंगतराम बागड़ी, लखपत कटारिया, अश्वनी शर्मा सेक्टर 10, पूर्व मेयर बिमल यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।