माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय अंडर 9 और अंडर 19 आयु वर्ग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सेक्टर 50 स्थित सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में आज समापन हुआ ।
हिंदुस्तान के प्रसिद्द कोच और इंटरनेशनल मास्टर श्री विशाल सरीन ने मुख्या अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण किया | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया की श्री विशाल सरीन अब तक अपनी मेहनत से कई ग्रैंड मास्टर हिंदुस्तान को दे चुके हैं । वे कई बार भारतीय शतरंज टीम के कोच रह चुके हैं ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अन्थोनी, मुख्याध्यापिका श्रीमती गीता जिला, चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, उप प्रधान श्री देश रतन गुलाटी, श्रीमती सुषमा चौहान, चीफ ऑर्बिटर राजकुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे | श्री शर्मा ने सेंट ज़ेवियर्स स्कूल की प्रबंधन समिति का और ऑर्बिटर के रूप में काम कर रहे शार्दुल शर्मा, अक्षत शर्मा, अलोक प्रियदर्शी, नवीन कुमार तथा नवीन वाधवानी और आशीष अग्रवाल का विशेष रूप से आभार प्रकट किया | श्री शर्मा ने श्री हरीश रत्नानी का भी आभार प्रकट किया जो समय समय पर जिला चैस एसोसिएशन का सहयोग करते रहते हैं ।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
लड़कों के अंडर 9 आयु वर्ग में सनसिटी वर्ल्ड स्कूल के हर्षित रत्नानी 6.5 अंक लेकर पहले बाल भारती पब्लिक स्कूल के स्वरुप कुकड़े शिक्षांतर स्कूल के निमय अग्रवाल सनसिटी वर्ल्ड स्कूल के ध्रुव सिंह बिष्ट और विबग्योर स्कूल के यशस मोहन श्रीवास्तव 6 अंकों के साथ क्रमश: दुसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें एमिटी ४३ के अभिनव सिंह 5.5 अंक के साथ छठे, एमिटी 46 के गौरांग गुप्ता, ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल के कृष्णांश कथूरिया, मानव रचना के विवान विजय वर्गीय और हेरिटेज स्कूल के ऋषि राज जैन 5 अंकों के साथ क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे |
लड़कियों के अंडर 9 आयु वर्ग में प्रेसिडियम स्कूल की शताक्षी डे 6 अंक लेकर पहले, डी पी एस 45 की प्रिशा पाहुजा, 5 अंक लेकर दुसरे, डी पी एस सुशांत लोक की आयशा वाधवानी, अरावली श्रीराम की नव्या बंसल, सी सी ए स्कूल की देवश्री शर्मा और कश्विनी कार्तिकेयन 4 अंक लेकर क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे, अरावली श्रीराम की मेहरीत कौर और कुन्सकैप्सकोलन की ड्रिसना श्रीवास्तव क्रमश: सातवें और आठवें, मानव रचना की दमयंती सक्सेना तीन अंक के साथ नौवें और सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की अनुश्री वेंकटरमन दसवें स्थान पर रही |
लड़कियों के अंडर 19 आयु वर्ग में सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की तनिष्का कोटिया 6 अंक लेकर पहले डी पी एस 45 की शावणी मुख़र्जी 6 अंक लेकर दुसरे, स्तुति भनोट 5.5. के साथ तीसरे, सनसिटी वर्ल्ड स्कूल की रिधिका कोटिया 5 अंक के साथ चौथे, हेरिटेज की प्रणीता तंवर (4.5 अंक), डी पी एस 45 की वर्णिका वशिष्ट और एमिटी 46 की देवप्रिया भार्गव 4 अंक लेकर क्रमश: पांचवें ,छठे और सातवें, डी पी एस 45 की आन्या अग्रवाल (3.5) राव प्रह्लाद सिंह मेमोरियल स्कूल की कशिश और डी ए वी सेक्टर 14 की निष्ठां अरोरा तीन अंक लेकर क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहीं |
लड़कों के अंडर 19 आयु वर्ग में डी पी एस वसंत कुञ्ज के पार्थ अरोरा 5.5. लेकर पहले, लोकेश हंस और सेंट ज़ेवियर के अनुभव सिंघल 5 अंक लेकर क्रमश: दुसरे और तीसरे कुश गुप्ता और एमिटी 43 के शांतनु यादव 4.5 लेकर क्रमश: चौथे और पांचवें, डी ए वी सेक्टर 14 के दरवेश सिंह और रशेष राणा 4 अंक लेकर क्रमश: छठे और सातवें, रूद्र वेदांत, भाविक अरोरा और मिहिर गुप्ता क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे |
सेंट ज़ेवियर्स स्कूल के राघव गोयल, आरव पटनायक, मृणाङ्क सिंह, वान्या थापर, नित्यश्री गोयल, अनुशी पांडेय, जिया तिवारी, आयुष सिंघल, पार्थ गोयल, रयान जैकब को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
शतरंज को बढ़ावा देने के लिए सेंट ज़ेवियर स्कूल, हेरिटेज स्कूल और सनसिटी वर्ल्ड स्कूल डी पी एस ४५ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया |