नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है। बीजेपी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की नई लिस्ट में उनका नाम शामिल है। क्रिकेटर से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आए गौतम गंभीर के लिए लोकसभा सीट को लेकर बीते काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं।गौतम गंभीर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज प्रात लोकसभा चुनाव कार्यालय, 2, जागृति एन्क्लेव, आनंद विहार वार्ड, दिल्ली -92 से चलकर एस॰डी॰एम॰ ऑफ़िस, गीता कॉलोनी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।गौतम गंभीर के अलावा मीनाक्षी लेखी के टिकट को लेकर भी ऐलान हुआ है। मीनाक्षी नई दिल्ली से लोकसभा चुनावी मैदान में उतरेंगीं। सोमवार को बीजेपी की ओर से पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल चार नाम मौजूदा बीजेपी सांसदों के हैं जबकि महेश गिरी का टिकट कटने की खबरें सामने आई हैं।मीनाक्षी लेखी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, 14, पंडित पंत मार्ग से चलकर डी॰एम॰ ऑफ़िस, जाम नगर हाउस, शाहजहाँ रोड में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों में से अब तक छह पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। गंभीर को महेश गिरि की जगह खड़ा किया गया है और उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली तथा आम आदमी पार्टी की आतिशी से होगा। लेखी का मुकाबला आप के ब्रजेश गोयल और कांग्रेस के अजय माकन से है।
गौतम गंभीर को बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से दिया टिकट
Font Size