हरियाणा के 9 लोकसभा क्षेत्रों से 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

Font Size

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान आज हरियाणा के 9 लोकसभा क्षेत्रों से 21 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें दो केंद्रीय मंत्री रॉव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हैं। रॉव इंद्रजीत ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पर्चा भरा जबकि गुर्जर ने अपनी पुरानी सीट फरीदाबाद से नामांकन दाखिल किया। गुरुग्राम में पार्टी के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र मौजूद थे जबकि फरीदाबाद में हरियाणा भाजपा के प्रभारी महासचिव डॉ अनिल जैन थे।

अभी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 39 हो गयी है। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रतन लाल कटारिया ने 3 नामांकन पत्र दाखिल किए तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार अनिल कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जन सम्मान पार्टी के राम नारायाण, निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार तथा अश्वनी शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इसी प्रकार सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल, करनाल लोकसभा क्षेत्र से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार किताब सिंह, आदर्श जनता सेवा पार्टी के ईश्वर चन्द्र सालवन व बहुजन समाज पार्टी के पंकज ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

उन्होंने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के रमेश चन्द्र व लक्ष्मी देवी तथा निर्दलीय उम्मीदवार अश्वनी और सतीश राज देशवाल, हिसार लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई के उम्मीदवार सुखबीर सिंह, भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आरपीआई के कुन्दन कुमार, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के ओम प्रकाश तथा निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश चन्द ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के इन्द्रजीत सिंह ने 3 नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि अखिल भारतीय जनसंघ के प्रवीन कुमार व निर्दलीय उम्मीदवार कुशेश्वर भगत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण पाल गुर्जर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

You cannot copy content of this page